गोवा में खनन पर पाबंदी के खिलाफ 29 अगस्त को रैली
पणजी: गोवा में खनन उद्योग बंद होने से प्रभावित लोग खनन संबंधी क्रियाकलाप फिर से शुरु करने की मांग को लेकर 29 अगस्त को यहां विशाल रैली करेंगे.गोवा माइनिंग पीपुल्स फ्रंट(जीपीएमएफ)के नेता क्रिस्टोफर फोंसेका ने आज संवाददाताओं से कहा कि रैली के दौरान हमारी मांग केवल यह होगी कि खनन तुरंत शुरु होना चाहिए.उच्चतम न्यायालय […]
पणजी: गोवा में खनन उद्योग बंद होने से प्रभावित लोग खनन संबंधी क्रियाकलाप फिर से शुरु करने की मांग को लेकर 29 अगस्त को यहां विशाल रैली करेंगे.
गोवा माइनिंग पीपुल्स फ्रंट(जीपीएमएफ)के नेता क्रिस्टोफर फोंसेका ने आज संवाददाताओं से कहा कि रैली के दौरान हमारी मांग केवल यह होगी कि खनन तुरंत शुरु होना चाहिए.उच्चतम न्यायालय के प्रतिबंध संबंधी आदेश के बाद बीते वर्ष सितंबर में खनन क्रियाकलाप बंद हुए थे जिससे इस राज्य के 25 प्रतिशत लोग प्रभावित हुए.फोसेंका ने सभी विधायकों, मंत्रियों और विधानसभा अध्यक्ष से इस रैली में भाग लेने की अपील की है. उन्होंने मांग की कि खनन हमेशा राज्य की रीढ़ रहेगा. उच्चतम न्यायालय को इस क्रियाकलाप पर लगे निलंबन को हटाना चाहिए.