कोलगेट:सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल की

नयीदिल्ली :आज सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में कोल ब्लॉक आवंटन से संबंधित स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल की. सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से वकीलों को तथ्य बताने की इजाजत मांगी है. सीबीआई ने बताया कि पांच केसों की जांच लगभग पूरी हो गयी है. सीबीआई सूत्रों ने बताया कि इस बारे मेंआजउच्चतम न्यायालय में हलफनामा दाखिल किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2013 9:03 PM

नयीदिल्ली :आज सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में कोल ब्लॉक आवंटन से संबंधित स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल की. सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से वकीलों को तथ्य बताने की इजाजत मांगी है. सीबीआई ने बताया कि पांच केसों की जांच लगभग पूरी हो गयी है.

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि इस बारे मेंआजउच्चतम न्यायालय में हलफनामा दाखिल किया जाएगा. इसमें एफआईआर की सूची होगी जिनसे संबंधित रिकार्ड कोयला मंत्रालय से मांगा गया. यह रिकार्ड मंत्रालय अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया.

सीबीआई ने गत 14 अगस्त को कोयला मंत्रालय को लिखे पत्र में 225 फाइलों और दस्तावेजों की जानकारी दी थी जो कई बार याद दिलाने के बावजूद उसे अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई.

सूत्रों ने बताया कि कोयला मंत्रालय ने हाल में दिए जवाब में कहा है कि ये फाइलें या दस्तावेज संभवत: उन फाइलों का हिस्सा हैं जो पहले ही एजेंसी को दिए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि सीबीआई ने विभिन्न शाखाओं की टीम बनाई है और सभी गुम दस्तावेजों को ढूंढने के लिए सभी फाइलों की फिर से जांच की जा रही है. सूत्रों ने कहा कि एजेंसी संभवत: हलफनामे में इन्हें गायब नहीं बताएगी, क्योंकि मंत्रालय ने इस तरह की कोई सूचना उसे नहीं दी है.

Next Article

Exit mobile version