पवार ने तंबाकू खाने की अपनी आदत और कैंसर होने के बारे में बात की
मुंबई: राकांपा प्रमुख शरद पवार ने आज अहमदनगर से भाजपा के सांसद दिलीप गांधी का उनकी उस टिप्पणी के लिए उपहास उडाया जिसमें उन्होंने कहा था कि तंबाकू और कैंसर के बीच संबंध को दर्शाने वाला भारत में कोई अध्ययन नहीं है.उन्होंने कहा, ‘‘कुछ जन प्रतिनिधि जो चिकित्सा विशेषज्ञ हैं, उन्होंने कहा है कि तंबाकू […]
मुंबई: राकांपा प्रमुख शरद पवार ने आज अहमदनगर से भाजपा के सांसद दिलीप गांधी का उनकी उस टिप्पणी के लिए उपहास उडाया जिसमें उन्होंने कहा था कि तंबाकू और कैंसर के बीच संबंध को दर्शाने वाला भारत में कोई अध्ययन नहीं है.उन्होंने कहा, ‘‘कुछ जन प्रतिनिधि जो चिकित्सा विशेषज्ञ हैं, उन्होंने कहा है कि तंबाकू का कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पडता है.’’ पवार ने अहमदनगर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं चिकित्सा के क्षेत्र का विशेषज्ञ नहीं हूं.
मैं गुटखा खाया करता था इसलिए मुझे (मुंह का कैंसर) यह हुआ. मुङो ऑपरेशन कराना पडा. मेरा निचला और उपर का दांत हटाना पडा.’’ पवार ने कहा, ‘‘मैंने समय पर वह (उपचार) कराया और इसी वजह से मैं इससे बाहर निकला. लेकिन अहमदनगर में कुछ विद्वान जन प्रतिनिधि कहते हैं कि इसका (तंबाकू) कोई प्रभाव नहीं है. ऐसा लगता है कि इन लोगों को चिकित्सा विज्ञान का गहरा ज्ञान है.’’ हाल में कैंसर के साथ तंबाकू का संबंध होने के लिए कोई भारतीय अध्ययन नहीं के बारे में अपने बयान से विवाद पैदा करने वाले गांधी ने हाल में यह भी कहा था कि तंबाकू से वास्तव में पाचन में सुधार होता है.