कर्नाटक में कांग्रेस की जीत का सिलसिला जारी, दो विधान परिषद सीटें जीतीं
बेंगलूर : कर्नाटक में सत्तारुढ़ कांग्रेस ने जीत का सिलसिला जारी रखते हुए आज दो विधान परिषद सीटों पर कब्जा किया.बाईस अगस्त को हुए उपचुनाव की तीसरी सीट निर्दलीय उम्मीदवार ने जीती. पिछले सप्ताह कांग्रेस ने 21 अगस्त को हुए उपचुनाव में मांड्या और बेंगलूर ग्रामीण लोकसभा सीटें जेडीएस से छीन ली थीं. मैसूर चमराजानगर […]
बेंगलूर : कर्नाटक में सत्तारुढ़ कांग्रेस ने जीत का सिलसिला जारी रखते हुए आज दो विधान परिषद सीटों पर कब्जा किया.बाईस अगस्त को हुए उपचुनाव की तीसरी सीट निर्दलीय उम्मीदवार ने जीती. पिछले सप्ताह कांग्रेस ने 21 अगस्त को हुए उपचुनाव में मांड्या और बेंगलूर ग्रामीण लोकसभा सीटें जेडीएस से छीन ली थीं.
मैसूर चमराजानगर सीट पर आर धर्मसेना ने, धारवाड़ हवेरी गागद सीट पर नागराज चाबी ने और चित्रदुर्ग दवानगर में निर्दलीय रघु आचर ने जीत दर्ज की.