भ्रष्टाचार के खिलाफ हेल्पलाइन, मोदी और अंबानी पर निशाना
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के बागी नेताओं और अपने राजनीतिक विरोधियों पर परोक्ष हमला बोलते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दावा किया कि उन्हें और उनकी सरकार को बदनाम करने के लिए एक साजिश रची गयी. हालांकि, उन्होंने कहा कि वह ऐसी चालों के आगे नहीं झुकेंगे. केजरीवाल ने […]
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के बागी नेताओं और अपने राजनीतिक विरोधियों पर परोक्ष हमला बोलते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दावा किया कि उन्हें और उनकी सरकार को बदनाम करने के लिए एक साजिश रची गयी. हालांकि, उन्होंने कहा कि वह ऐसी चालों के आगे नहीं झुकेंगे. केजरीवाल ने ‘आप’ के बागी नेताओं को मीडिया में मिली कवरेज पर भी नाखुशी जतायी.
‘आप’ के बागी नेता प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव की तरफ इशारा करते हुए केजरीवाल ने उनका नाम लिए बगैर कहा कि उन्हें बदनाम करने के लिए ब्लॉग लिखे गये और सोशल नेटवर्किंग साइटों पर पोस्ट लिखे गये. उन्होंने कहा कि वह ऐसी मुहिमों से डिगने वाले नहीं हैं. तालकटोरा स्टेडियम में भ्रष्टाचार-निरोधक हेल्पलाइन नंबर 1031 की शुरुआत के मौके पर केजरीवाल ने कहा, ‘जिस दिन से हमारी सरकार बनी है, मेरे और मेरी सरकार के खिलाफ बडी साजिश रची जा रही है. हमें बदनाम और नाकाम करने की कोशिशें की जा रही हैं.’
अपने भाषण के दौरान केजरीवाल ने ‘आप’ के बागी नेताओं की गतिविधियों को मिल रही मीडिया कवरेज के बाबत कहा, ‘आजकल कोई मुझे गाली देना शुरू करता है तो वह ब्रेकिंग न्यूज बन जाती है. यदि किसी को 24 घंटे में चर्चित होना है तो मुझे गाली देना शुरू कर दे और टीवी कैमरे उन पर फोकस करने लगेंगे. लोग ब्लॉग लिख रहे हैं और मेरे खिलाफ ट्विटर पर पोस्ट कर रहे हैं. यह सब साजिश का हिस्सा है.’
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में ‘आप’ की जीत से राजनीतिक पार्टियां हिल गयी हैं. उन्होंने कहा, ‘सारे भ्रष्टाचारी और ब्लैकमेलर हमारे खिलाफ हाथ मिला चुके हैं. इस दुनिया में कोई भी हमें ब्लैकमेल नहीं कर सकता क्योंकि मैं एक ईमानदार आदमी हूं और मुझे लोगों का समर्थन प्राप्त है.’