नयी दिल्ली/यमुनानगर : कांग्रेस ने भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ 19 अप्रैल को यहां होने वाली किसान रैली की तैयारियों की चर्चा के लिए कल अपने वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक बुलायी है. पार्टी के महासचिव दिग्विजय सिंह ने सरकार द्वारा विवादित अध्यादेश दोबारा जारी करने के बाद यह बैठक बुलायी है.
बजट सत्र से एक दिन पहले होनी वाली रैली विपक्षी पार्टियों के साथ मिलकर मोदी सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश खिलाफ संसद के भीतर और बाहर अपना कडा विरोध दर्ज कराने की कांग्रेस की योजनाओं का हिस्सा है. कांग्रेस के अनुसार रैली में हजारों किसानों के शामिल होने की उम्मीद है जिसे पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी संबोधित करेगी.
इस बीच कांग्रेस ने हरियाणा के यमुनानगर में भूमि अधिग्रहण विधेयक में केंद्र द्वारा लाये गये संशोधन के खिलाफ राज्य स्तरीय अभियान शुरू किया और किसानों के हितों की रक्षा का प्रण लिया. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा और हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक तंवर समेत पार्टी के कई नेताओं ने केंद्र द्वारा संशोधन वापस लेने की मांग की.