कार हादसे में जेट एयरवेज के पायलट की मौत
मुंबई : निजी एयरलाइन्स जेट एयरवेज के 29 साल के एक पायलट की आज तडके उपनगरीय अंधेरी इलाके में एक कार हादसे में मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि पायलट जिस कार में सवार था उसके एक फ्लाईओवर के डिवाइडर से जा टकराने की वजह से उसकी मौत हो गयी. कार चालक कमलेश कुमार […]
मुंबई : निजी एयरलाइन्स जेट एयरवेज के 29 साल के एक पायलट की आज तडके उपनगरीय अंधेरी इलाके में एक कार हादसे में मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि पायलट जिस कार में सवार था उसके एक फ्लाईओवर के डिवाइडर से जा टकराने की वजह से उसकी मौत हो गयी.
कार चालक कमलेश कुमार कहार (30) को आईपीसी की धाराओं 279 (बहुत तेज रफ्तार से वाहन चलाना) और 304 ए (लापरवाही की वजह से मौत) के तहत गिरफ्तार किया गया. अंधेरी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक नंदकुमार धूमल ने बताया कि मृतक सौमिक चटर्जी हवाई अड्डे जा रहा था जब तडके तकरीबन पौने पांच बजे वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के एक फ्लाईओवर पर यह हादसा हुआ.
पुलिस के अनुसार एयरलाइन ने अपने कर्मचारियों के लिए कार की सेवा ली थी. कार चालक ने चटर्जी को महाकाली केव्य इलाके में स्थित उसके घर से कार में सवार किया था. धूमल ने कहा कि हादसे की वजह से चटर्जी का बहुत खून बहा जबकि कार चालक को मामूली चोटें आयीं. उसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया.