13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन कर रहा है घुसपैठ की कोशिश, भारतीय फौज ने लौटाया वापस

नयी दिल्लीः पूर्वी लद्दाख से चीन लगातार घुसपैठ कर रहा है, पिछले महीने चीन के सैनिकों द्वारा दो बार घुसपैठ की गयी. हालांकि भारतीय जवानों ने उनके घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. जवानों ने अपनी सीमा से बैनर दिखा दिया जिसमें उन्हें वापस जाने के लिए कहा गया. यह पहली बार नहीं है […]

नयी दिल्लीः पूर्वी लद्दाख से चीन लगातार घुसपैठ कर रहा है, पिछले महीने चीन के सैनिकों द्वारा दो बार घुसपैठ की गयी. हालांकि भारतीय जवानों ने उनके घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. जवानों ने अपनी सीमा से बैनर दिखा दिया जिसमें उन्हें वापस जाने के लिए कहा गया.

यह पहली बार नहीं है जब चीनी सैनिकों द्वारा इस तरह की कोशिश की गयी इससे पहले भी चीनी सैनिक सीमा पार करके भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते रहे हैं उन्होंने भारतीय इलाकों में तंबु तक लगा लिए थे लेकिन बाद में छोड़ कर चले गये. सेना के अधिकारी इस तरह की घटना को सामान्य मान रहे हैं. यह स्वभाभाविक घटना है.
सेना के अधिकारी इस तरह की घटना का सबसे बड़ा कारण सीमा को लेकर विवाद है. इसी कारण इस तरह की घटनाएं हो जाती है. भारतीय सैनिकों ने पूरे इलाके की निगरानी और तेज कर दी है. सीमा के सभी क्षेत्रों पर पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इस तरह की घटनाएं तब होती है जब भारत और चीन के प्रतिनिधी सीमा विवाद सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. 23 मार्च को दोनों देशों के प्रतिनिधि इस विवाद को सुलझाने के लिए 18वें राउंड की बात कर रहे थे. इसी तरह की घटना तब हुई थी जब चीन के प्रधानमंत्री भारत के दौरे पर थे.
दो साल पहले 2013 में जब चीन के तत्कालीन चीनी प्रधानमंत्री ली क्विंग भारत के दौरे पर थे तो चीनी सैनिक देपसांग इलाके में घुस आए थे. दोनों के बीच टकराव की स्थिति बन गयी थी. भारत ने जब इस मुद्दे को चीन के सामने उठाया तो इसे गंभीरता से नहीं लिया गया था . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मई महीने में चीन के दौरे पर जाने वाले है. उम्मीद जतायी जा रही है कि इस दौरे से सीमा विवाद पर असर पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें