छोटी गलती की बड़ी सजा, मामूली टक्‍कर के कारण बच्‍चों के सामने सड़क पर पीटकर की पिता की हत्‍या

नयी दिल्‍ली: दिल्‍ली के तुर्कमान गेट इलाके के पास रविवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. जहां एकछोटी सी गलती की यह सजा मिली कि 3 बच्‍चों के पिता और परिवार का एक मात्र सहारा बड़ी बेरहमी से छीन लिया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुख्‍य संदिग्‍ध को हिरासत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 10:30 AM
नयी दिल्‍ली: दिल्‍ली के तुर्कमान गेट इलाके के पास रविवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. जहां एकछोटी सी गलती की यह सजा मिली कि 3 बच्‍चों के पिता और परिवार का एक मात्र सहारा बड़ी बेरहमी से छीन लिया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुख्‍य संदिग्‍ध को हिरासत में ले लिया है. हत्या का आरोप बिल्डर माफिया आमीन पहलवान पर है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन पुलिस अभी मुख्य आरोपी की तलाश में है.
क्‍या है मामला:
रविवार रात को शाहनवाज अपने 2 बच्‍चों के साथ बाइक से अपनी घर की ओर लौट रहे था. इतने में तुर्कमान गेट से गुजरते हुए शाहनवाज की बाइक एक आई 20 कार से टकरा गयी. कार में 3-4 लोग मौजूद थे. टक्‍कर के तुरंत बाद कार सवार लोग और शाहनवाज के बीच नोंकझोंख शुरू हो गयी. मामला तब बेकाबू हो गया तो सभी लोग कार से उतरकर शाहनवाज को उसी के बच्‍चों के सामने बेरहमी से पीटने लग गये.
कुछ समय के बाद आसपास लोगों के बीच बचाव के बाद दोनों के बीच की झड़प को शांत कराया गया. इतने में ही कार सवार सभी लोग वहां से भाग निकले. वहां पहुंचे लोगों ने तुरंत शाहनवाज को नजदीक के अस्‍पताल में भर्ती कराया. जहां डाक्‍टरों ने शुरुआती जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद इलाके में तनाव जैसा माहौल बन गया है. लोगों ने तुर्कमान गेट के पास हंगामा शुरू कर दिया और नारे लगाने लगे. इसके बाद पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया. घटनास्‍थल पर मौजूद शहनवाज का 10 वर्षीय बेटा ने बताया कि बाइक के सिलेंडर का हिस्‍सा कार से सट गया था जिसके बाद कार सवार लोग उसके पिता को मारने लगे.
चला गया घर का एकमात्र सहारा..
शहनवाज के घर में उसकी मां पत्‍नी और तीन बच्‍चे हैं.वह अकेला घर में सहारा था. शाहनवाज के परिवार वालों का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या एक साजिश के तहत की गयी है. पुलिस घटनास्‍थल पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज की जांच करके घटना की छानबीन करने में लगी है. जबकि स्‍थानीय लोगों को कहना है उस इलाके का सीसीटीवी खराब है.
फिलहाल पुलिस की छानबीन के बाद ही मामला साफ हो पाएगा.

Next Article

Exit mobile version