Loading election data...

जम्मू-कश्मीर के बाढ़ पीड़ित इलाकों में सहायता मुहैया कराने में असफल रही सरकार : विपक्ष

जम्मू : जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज उस समय काफी हंगामा हुआ जब विपक्षी नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस ने सरकार पर बाढ़ पीडित इलाकों में मदद मुहैया कराने में असफल रहने का आरोप लगाया. एनसी के सदस्य अली मोहम्मद सागर ने कहा, ‘‘ वे वहां क्या कर रहे हैं. जब लोग कष्ट झेल रहे हैं, ऐसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 2:21 PM

जम्मू : जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज उस समय काफी हंगामा हुआ जब विपक्षी नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस ने सरकार पर बाढ़ पीडित इलाकों में मदद मुहैया कराने में असफल रहने का आरोप लगाया. एनसी के सदस्य अली मोहम्मद सागर ने कहा, ‘‘ वे वहां क्या कर रहे हैं. जब लोग कष्ट झेल रहे हैं, ऐसे में वे फोटो खिंचवाने में व्यस्त हैं.’’ नेशनल कान्फ्रेंस के सदस्यों ने सरकार पर आरोप लगाया कि बाढ़ पीडित इलाकों में लोग अब भी कष्ट झेल रहे हैं और सरकार जमीनी स्तर पर मदद मुहैया कराने में असफल रही है.

उन्होंने केंद्र सरकार से 44,000 करोड रुपये का राहत एवं पुनर्वासन पैकेज मंजूर कराने के लिए कुछ नहीं कर पाने पर भी भाजपा-पीडीपी सरकार पर निशाना साधा.एनसी के सदस्य देवेंद्र सिंह राणा ने कहा, ‘‘आप केंद्र से 44,000 करोड रुपये का राहत एवं पुनर्वास पैकेज मंजूर क्यों नहीं करा रहे.’’प्रदर्शन एवं हंगामे के बीच चिनाब घाटी से कांग्रेस के सदस्यों ने लगातार जारी बारिश के कारण चिनाब घाटी में हो रहे नुकसान का मुद्दा उठाया.कांग्रेस के सदस्य विकार रसूल ने कहा, ‘‘ सडक के जरिए होने वाला संपर्क टूट गया है, भूस्खलनों से लोग मारे जा रहे है, इलाके में खाद्यान्न की कमी है और सरकार क्या कर रही है?’’

Next Article

Exit mobile version