पणजी :फैब इंडिया के कैंडोलिम स्थित स्टोर में ट्रायल रुम की ओर केंद्रित करके कथित तौर पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने के मामले में मापूसा शहर में एक जिला अदालत ने इस स्टोर की प्रबंधक चैत्रली सावंत को आज अग्रिम जमानम दे दी.
Advertisement
फैब इंडिया शोरूम की प्रबंधक चैत्रली सावंत को मिली अग्रिम जमानत
पणजी :फैब इंडिया के कैंडोलिम स्थित स्टोर में ट्रायल रुम की ओर केंद्रित करके कथित तौर पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने के मामले में मापूसा शहर में एक जिला अदालत ने इस स्टोर की प्रबंधक चैत्रली सावंत को आज अग्रिम जमानम दे दी. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी की शिकायत पर स्टोर के […]
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी की शिकायत पर स्टोर के कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. स्मृति शुक्रवार को फैब इंडिया के कैंडोलिम स्थित स्टोर गई थी और उन्होंने सीसीटीवी कैमरा के ट्रायल रुम में केंद्रित होने की शिकायत की थी.
इस घटना के बाद से सावंत का कोई पता नहीं चल रहा था और उन्होंने शनिवार को अपने वकील के माध्यम से अग्रिम जमानत की अर्जी पेश की थी.
अदालत ने जमानत प्रदान करते हुए सावंत को दो दिन :आज और कल: उन जांच अधिकारियों के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया जो मामले की जांच का हिस्सा हैं.
न्यायाधीश डेसमंड डिकोस्टा ने अपने आदेश में कहा कि इस मामले में आईपीसी की धारा 354 को छोडकर अन्य सभी धाराएं जमानती है.
उन्होंने कहा कि उनपर आईपीसी की धारा 354 नहीं लागू होती है क्यांेकि वह घटना के दौरान स्टोर में मौजूद नहीं थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement