दिल्ली के इंडिया गेट इलाके में पेड़ से लटकता मिला शव
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट के पास एक विशेष रूप से सक्षम व्यक्ति का शव पेड़ से लटकते हुआ मिला है. इंडिया गेट से करीब 100 मीटर की दूरी पर मिले शव की पहचान शेषनाथ (31वर्ष) के रूप में हुई है. वह एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया, उसके पांव इंडिया […]
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट के पास एक विशेष रूप से सक्षम व्यक्ति का शव पेड़ से लटकते हुआ मिला है. इंडिया गेट से करीब 100 मीटर की दूरी पर मिले शव की पहचान शेषनाथ (31वर्ष) के रूप में हुई है.
वह एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया, उसके पांव इंडिया गेट के किनारे तालाब में डूबे थे. इस घटना ने इतनी सुरक्षा वाले इलाके में पुलिस की गश्त पर सवाल खड़े कर दिये हैं. यहां से सुबह के समय सैर पर आने जाने वाले लोगों का इसपर ध्यान गया.
आशंका है कि कल रात शेषनाथ ने आत्महत्या की हो. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया ‘उसकी पहचान उसके पास से मिले एक परिचय पत्र से हुई है. वह आंशिक रूप से विकलांग दिखाई देता है.
उसके शव को परीक्षण के लिए भेज दिया गया है जिससे उसकी मौत के सही समय की जानकारी हो सके. हमें वहां से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.’ उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार के साथ नांगलोई में रहता था. उसके परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है. पुलिस उसके परिवार और दोस्तों से पूछताछ कर रही है ताकि उसकी मौत के कारणों का पता लगाया जा सके.