दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार रोधी हेल्पलाइन पर 24 घंटों में आए 12,731 काल

नयी दिल्ली: आप सरकार द्वारा कल दोबारा शुरु की गयी भ्रष्टाचार रोधी हेल्पलाइन पर 24 घंटों के दौरान ही 12,731 काल आए हालांकि उनमें से अधिकतर में रिश्वत का मामला दर्ज कराने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी मांगी गयी थी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यहां बताया कि हेल्पलाइन पर आई अधिकतर कॉल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 8:13 AM
नयी दिल्ली: आप सरकार द्वारा कल दोबारा शुरु की गयी भ्रष्टाचार रोधी हेल्पलाइन पर 24 घंटों के दौरान ही 12,731 काल आए हालांकि उनमें से अधिकतर में रिश्वत का मामला दर्ज कराने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी मांगी गयी थी.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यहां बताया कि हेल्पलाइन पर आई अधिकतर कॉल में इस बारे में पूछताछ की गयी कि भ्रष्टाचार रोधी शाखा (एसीबी) में मामला किस प्रकार दर्ज कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि अब तक आए काल्स का विश्लेषण किया जा रहा है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल 24 घंटे काम करने वाली हेल्पलाइन की शुरुआत की थी जिस पर एक दिन में 10 हजार से ज्यादा काल किए जा सकते हैं.अधिकारी ने बताया कि आप के पहले कार्यकाल में शुरु हेल्पलाइन में एक दिन में सिर्फ एक हजार काल ही की जा सकती थी.
उन्होंने कहा कि वास्तविक कालों को अलग करने के बाद उन्हें आगे की जांच के लिए एसीबी को भेज दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कुछ काल पहले ही आगे की जांच के लिए एसीबी को भेज दिए गए हैं. एसीबी को भेजे जा रहे मामले दिल्ली पुलिस, नगर निगम, शिक्षा विभाग, परिवहन विभाग, जल बोर्ड, दिल्ली अग्निशमन के खिलाफ हैं.

Next Article

Exit mobile version