19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनोखी पेशकश! सिर्फ 600 रुपये खर्च कीजिए और देखिए नरेंद्र मोदी कहां बेचते थे चाय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्‍मस्‍थल वाडनगर और स्‍थानीय रेलवे स्‍टेशन के एक दिन के टूर के लिए गुजरात पर्यटन निगम लिमिटेड (टीसीजीएल) ने प्रति व्‍यक्ति 600 रूपये के पैकेज पेश कर रही है. मेहसाना जिले के वाडनगर और रेलवे स्‍टेशन के पास मोदी बचपन में अपने पिता के साथ चाय बेचा करते थे. आपको बता […]

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्‍मस्‍थल वाडनगर और स्‍थानीय रेलवे स्‍टेशन के एक दिन के टूर के लिए गुजरात पर्यटन निगम लिमिटेड (टीसीजीएल) ने प्रति व्‍यक्ति 600 रूपये के पैकेज पेश कर रही है. मेहसाना जिले के वाडनगर और रेलवे स्‍टेशन के पास मोदी बचपन में अपने पिता के साथ चाय बेचा करते थे. आपको बता दें कि टीसीजीएल की पार्टनर अक्षर ट्रवेल्स प्राइवेट लिमिटेड ‘ए राइज फ्रॉम मोदीज विलेज’ नामक इस पैकेज की पेशकश कर रही है.

खबरें आ रही है कि इस पैकेज के शुरू होने के बाद इसे काफी लोकप्रियता मिली है. वहीं टीसीजीएल अपनी वेबसाइट पर इस टूर को प्रोत्‍साहित कर रही है. टूर संचालक का कहना है कि इस साल जनवरी में ‘वाइब्रैंट गुजरात समिट’ में इस पैकेज की शुरूआत की गई थी. इसे लोगों की अच्‍छी प्रतिक्रिया मिल रही है.

इस पैकेज में अहमदाबाद और गांधीनगर के रास्‍ते वाडनगर स्थित उनका पुश्‍तैनी घर देखने को अवसर भी मिलेगा. इसी घर में मोदी का जन्‍म हुआ था. वहीं टीसीजीएल के वेबसाइट के मुताबिक यात्रियों को मोदी के स्‍कूल को भी देखने का मौका मिलेगा जहां से मोदी ने अपनी पढाई शुरू कर थी. इसके बाद यात्री वाडनगर के हाईस्‍कूल भी देख पायेंगे जहां मोदी नाटकों में कई भूमिका अदा कर चुके हैं.

अक्षर ट्रेवेल्‍स के टूर मैनेजर पंकज चौधरी को कहना है कि,’ जो लोग मोदीजी के बारे में और अधिक जानकारी पाना चाहते है उनके लिए भी कई इंतजाम किये गये हैं. ऐसे लोगों के लिए स्‍कूल के सहपाठियों के साथ मुलाकात और उनसे बातचीत कर पायेंगे. ये मोदी जी के बारे में कई अनसुनी कहानी सुनायेंगे.’ साथ ही इस यात्रा में बौद्ध पुरातत्व स्थल और शमिष्ठा झील भी शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें