उदयपुर में सामने आयी रेव पार्टी की काली हकीकत, नशा व वेश्यावृत्ति का था अड्डा
उदयपुर : नशे में धुत्त लोग, हाथों में शराब, हर ओर धुआं और साथ में म्यूजिक-डांस यह किसी रेव पार्टी का नजारा हो सकता है. कल राजस्थान के उदयपुर में वैसेही एक रेव पार्टी में पुलिस नेछापा मारा है. छापे के बाद इस स्थान से कई चौंकाने वाली बातें पता चली. इस पार्टी से मादक […]
उदयपुर : नशे में धुत्त लोग, हाथों में शराब, हर ओर धुआं और साथ में म्यूजिक-डांस यह किसी रेव पार्टी का नजारा हो सकता है. कल राजस्थान के उदयपुर में वैसेही एक रेव पार्टी में पुलिस नेछापा मारा है. छापे के बाद इस स्थान से कई चौंकाने वाली बातें पता चली.
इस पार्टी से मादक पदार्थों के साथ नशे में धुत्त कुल 16 लडकियों और 80 लड़कों को गिरफ्तार किया गया है. उदयपुर की गोवर्धन विलास थाना की पुलिस को जब इस पार्टी की सूचना मिली तो तुरंत ही पुलिस इस स्थान पर पहुंच गयी. यहां पहुंचते ही नजारा बेहद अलग ही दिखा.
उदयपुर होटल एंड रिसॉर्ट में चल रही थी पार्टी
पुलिस को उदयपुर होटल एंड रिसॉर्ट में पार्टी होने की सूचना मिली. इस पार्टी का आयोजन होटल के मालिक पंकज बंसल और उसकी पत्नी नीलिमा बंसल ने कराया था. खास बात है कि जिस स्थानल पर यह पार्टी आयोजित की जा रही थी, वहां ऐसी व्यवस्था थी कि किसी को भी भनक नहीं हो सकती थी कि अंदर रेव पार्टी चल रही है. उदयपुर अहमदाबाद हाईवे पर स्थित इस रिसॉर्ट में सैलानी आकर रुकते थे.
पुलिस के छापे में होटल का मालिक पंकज बंसल फरार हो गया. लेकिनपुलिसने उसकी पत्नी नीलिमा को गिरफ्तार कर लिया है. नीलिमा के पास से बड़ी तादाद में नकदी पैसे भी बरामद हुए हैं. पुलिस सभी गिरफ्तार आरोपियों पर पीटा एक्ट में कार्यवाही कर रही है.
वेश्यावृत्तिकेलिएबुलायी गयीं थीं लड़कियां
पार्टी में दलालों ने वेश्यावृत्ति के लिए दूर दूर से लड़कियां बुलायी थीं. उप पुलिस अधिक्षक रानु शर्मा ने बताया कि लड़कियों को भोपाल, दिल्ली, नीमच, मुंबई, आगरा, अहमदाबाद से बुलाया गया था. रेव पार्टी में आए अधिकतर ग्राहक कपड़ा और मार्बल व्यवसाई थे. ये व्यवसायी अहमदाबाद, सूरत, किशनगढ, डूंगरपुर और वलसाड के रहने वाले हैं.
पुलिस ने सात स्थानों से सामूहिक वेश्यावृत्ति में लिप्त 16 लड़कियों और 80 लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है. पार्टी में दो तरह के इंट्री टिकट थे, स्टैंडर्ड क्लास के लिए 6000 पर हेड और मीडियम क्लास के लिए 4000 रुपये के टिकट थे. इसी के आधार पर उन्हें सुविधाएं मुहैया की गयी थीं.
धार्मिक कार्यक्रम का बहाना करके आए थे लोग
हैरानी की बात है कि इस रेव पार्टी में लोग अपने घरों में धार्म्रिक कार्यक्रम का बहाना करके आए थे. रिसॉर्ट में आने के लिये लोगों को एक्सक्लूसिव वॉट्सएप, फेसबुक, मेल अन्य तरीकों से मैसेज भेजे गए थे. गुजरात के तीन ग्रुप नाथद्वारा दर्शन कर रिसोर्ट आए थे. वहीं एक अन्य ग्रुप वह था जिन्हें गुजरात सत्यनारायण की कथा में जाना था. लेकिन ग्रुप में पुरुषों ने उनके परिवार की महिलाओं को कथा के लिए भेज दिया और खुद पार्टी अटेंड करने चले गये.