नयी दिल्ली : जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज मुलाकात की. मुफ्ती ने इससे पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की है. हालांकि प्रधानमंत्री से क्यों मिले और दोनों के बीच क्या बाचतीच हुई, इसकी जानकारी फिलहाल तो मिल नहीं मिलपायी है, लेकिन संभावना जतायी जा रही है कि कल के संभावितकैबिनेट विस्तार में मुफ्ती अपनी बेटी महबूबा के केंद्र में अहम भूमिका दिलाना चाहते है.
हालांकि उन्होंने महबूबा मुफ्ती के केंद्र में मंत्री बनने की संभावना से कल इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि मुझे नहीं लगता कि ऐसी संभावना है. संभव है कि इसी संभावना की तलाश में मुफ्ती गृह मंत्री और प्रधानमंत्री से मुलाकात कर रहे हैं. दूसरी तरफ इस मुलाकात को लेकर विरोधियों ने भी निशाना साधना शुरूकर दिया है. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने इस मुलाकात पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है कि मुफ्ती मोहम्मद सईद की जल्दबाजी यह जाहिर करने में है कि अगर उन्होंने अफ्सपा हटाने का जो बयान दिया है दरअसल उनका मतलब उसे हटाने का नहीं था.