नयी दिल्लीः तेलंगाना के वारंगल जिले में मंगलवार को हिरासत से भागने की कोशिश कर रहे पांच आतंकियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया. इस घटना में विकरुद्दीन अहमद नामक खूखार आतंकवादी भी शामिल है.पुलिस को काफी समय से उसकी तालाश थी.
पुलिस के मुताबिक पांचों आतंकियों को अदालत में सुनवाई के लिए हैदराबाद लाया जा रहा था. इस दौरान रास्ते में पांचों ने पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश की तो पुलिस ने इन पर गोलियां चला दीं. इसजानकारी के मुताबिक आतंकियों ने पुलिस से हथियार छीनने का भी प्रयास किया.
जानकारी के मुताबिक आतंकियों की योजना पुलिस पर हमला करके भागने की थी. कहा जा रहा है कि मुठभेड़ में कुछ आतंकी भागने में कामयाब हो गए. जिसके बाद से पुलिस लगातार उनकी तालाश कर रही है.
गौरतलब है कि तेलंगाना में इन दिनों आतंकी गतिविधियों में बढ़ोत्तरी हुई है. पिछले दिनों तेलंगाना में पुलिस ने मुठभेड़ में दो खूंखार सिमी आतंकियों को ढेर कर दिया था. दोनों आतंकी डेढ़ साल पहले मध्य प्रदेश की खंडवा जिले से फरार हो गए थे. दोनों ने तेलंगाना में एक पुलिसकर्मी की चेकिंग के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी थी.