मंत्री की दबंगई, विमान में माचिस या लाइटर रखने से कोई नहीं रोकता

नयी दिल्ली : मंगलवार को नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने आज यह कहकर एक विवाद खडा कर दिया है कि वह विमान में सफर करने के दौरान हमेशा अपने साथ माचिस रखते हैं.राजू ने अपना बखान करते हुए कहा कि एक मंत्री होने के नाते मुझे माचिस या लाइटर रखने में कोई संकोच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 3:51 PM

नयी दिल्ली : मंगलवार को नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने आज यह कहकर एक विवाद खडा कर दिया है कि वह विमान में सफर करने के दौरान हमेशा अपने साथ माचिस रखते हैं.राजू ने अपना बखान करते हुए कहा कि एक मंत्री होने के नाते मुझे माचिस या लाइटर रखने में कोई संकोच नहीं है. कोई मुझे चेक भी नहीं करता.

राजू ने आगे कहा कि आखिर माचिस सुरक्षा को लेकर कोई खतरा कैसे हो सकता है?राजू ने कहा कि आप माचिस से विमान हाईजैक नहीं कर सकते. हमने दुनिया में ऐसी कोई घटना नहीं सुनी है जिसमें विमान में माचिस के कारण कोई खतरा उत्पन्न हुआ है.

मैं काफी स्मोकिंग करता हूं इसलिए यह मेरे साथ हमेशा रहता है. पहले विमान में चढने के पहले इसे जब्त कर लिया जाता था.हालांकि मंत्री ने बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपने टिप्पणी का बचाव किया.

उनसे पहले केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी अपने ही विभाग के नियमों का मखौल उडाने के लिए चर्चा में आये थे. वे अपने गृहनगर नागपुर में अपने घर से संघ मुख्यालय महाल जाते और वहां से लौटते समय बिना हेलमेट के नजर आये थे. इसकी काफी आलोचन हुई थी. मालूम हो कि रोड सेफ्टी पर शख्स नियम बनाने के लिए गडकरी बारंबार अपना संकल्प दोहराते रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version