चंडीगढ़ः आम आदमी पार्टी (आप) के कई महत्वपूर्ण पदों से हटाए जा चुके योगेंद्र यादव ने आज कहा कि अब मैं घर नहीं बैठूंगा बल्कि देश में जाकर ईमानदार राजनीति के लिए काम करूंगा. यादव ने कहा कि अब मेरा संकल्प और पक्का हो गया है.यादव ने यह बातें चंडीगढ़ के सेक्टर 36 में आज अपने समर्थकों की बैठक के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि पार्टी में झूठ की राजनीति हो रही है. मैं यहां कार्यकर्ताओं से बात करने और उनकी बात सुनने आया हूं. जो मसाल जलाई है, उसे जलाए रखना है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान ही पार्टी में अंतर्कलह शुरू हो गई थी. हमने और प्रशांत ने उम्मी दवारों के चयन पर सवाल उठाए थे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बाहर संजय, सिसोदिया, पंकज और गोपाल की चिट्ठी का हमने जवाब दिया. मैंने पार्टी के भीतरी मामले सुलझाने की कोशिश की, लेकिन गलत के खिलाफ कोई आवाज नहीं उठाई, इसलिए हमें बाहर किया.
यादव ने ट्वीट किया- मैंने कहा था कि मेरे मान अपमान को भूल जाओ. मुझे चाहे जूते मारके बाहर निकाल दो, बस पार्टी में दो-चार चीजें ठीक हो जाए.
Maine kaha tha ‘Mere maan-apmaan ko bhool jao,mujhe chahe joote maarke bahar nikal do,bas party mai 2-4 cheezen theek ho jaye:Yogendra Yadav
— ANI (@ANI) April 7, 2015
यादव ने कहा कि बिना धीरज के न कोई परिवार बन सकता है न पार्टी और न ही संगठन.
गौरतलब है कि अपने खेमे को मजबूत करने में जुटे योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने स्वराज संवाद नाम से 14 अप्रैल को एक बैठक बुलाई है. इधर केजरीवाल ने 11 और 12 अप्रैल को अपनी सरकार के दो माह के कार्यकाल की समीक्षा करने के लिए एक पब्लिक मीटिंग बुलाई है. दोनों खेमा अपने-अपने स्तर पर लोगों के सामने अपनी बातें रख रहे हैं अब देखना है कि अंततः 14 अप्रैल की बैठक के बाद क्या नतीजा निकलता है.