हरियाणा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड, पांच युवतियों सहित 62 आरोपी गिरफ्तार

सोनीपत (हरियाणा) : सोनीपत जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने पांच युवतियों को गिरफ्तार कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड करने का दावा किया है. युवतियों के अलावा पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में 57 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. डी.एस.पी. मुख्यालय मुकेश कुमार व डीएसपी पूजा डाबला ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 5:10 PM
सोनीपत (हरियाणा) : सोनीपत जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने पांच युवतियों को गिरफ्तार कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड करने का दावा किया है. युवतियों के अलावा पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में 57 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है.
डी.एस.पी. मुख्यालय मुकेश कुमार व डीएसपी पूजा डाबला ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बताया कि स्पेशल स्टाफ सोनीपत प्रभारी अजय कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर कल दीवान फार्म हाउस पर छापेमारी की.
उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान अलग-अलग कमरे में पांच युवतियों को आपतिजनक अवस्था में और जुआ खेलते हुए 57 आरोपियों को धर दबोचा.
मौके से 5 लाख 80 हजार रुपये भी जब्त किए गए. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम व जुआ अधिनियम के तहत थाना सदर सोनीपत में मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version