सोनिया ने अनाज खरीद के सरकारी मानकों में ढील दिये जाने की मांग की

नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हाल की बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि के मद्देनजर सरकार से अनाज की खरीद के मानकों में ढील देने की मांग की है. उन्होंने यह मांग रखते हुए देश के विभिन्न हिस्सांे में फसलों के नुकसान के कारण किसानों के समक्ष आए संकट का जिक्र किया है. सोनिया ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 5:45 PM

नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हाल की बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि के मद्देनजर सरकार से अनाज की खरीद के मानकों में ढील देने की मांग की है. उन्होंने यह मांग रखते हुए देश के विभिन्न हिस्सांे में फसलों के नुकसान के कारण किसानों के समक्ष आए संकट का जिक्र किया है.

सोनिया ने उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान को लिखे पत्र में कहा, ‘‘यह असाधारण परिस्थिति है और इसमें उन नियमनों को निलंबित करने की जरुरत है जो जो सामान्य परिस्थिति में लागू किये जाते हैं.’’ सोनिया ने कहा, ‘‘ऐसे में सरकार से आग्रह करता हूं कि वह खरीद के लिए नियमनों में ढील दे, विशेषकर अनाज में नमी की मात्र से संबंधित नियमन में। इससे किसानांे को बेशक छोटी ही, पर राहत मिलेगी.’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व में कई ऐसे उदाहरण रहे हैं जबकि सरकार ने संकट के समय खाद्यान्न की खरीद के लिए गुणवत्ता मानकों में ढील दी है. उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने इस परंपरा को जारी रखते हुए किसानों को संकट के समय इस तरह की छूट दी थी. ‘‘मुझे उम्मीद है कि आपका मंत्रलय भी ऐसा ही करेगा और इस बारे में जल्द से जल्द निर्देश जारी करेगा.’’

Next Article

Exit mobile version