गाय, बैल के अलावा अन्य पशुओं के मारने पर पाबंदी की कोई योजना नहीं : फडणवीस

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज कहा कि राज्य सरकार की गायों और बैलों के अलावा अन्य किसी पशु को मारने पर पाबंदी लगाने की कोई योजना नहीं है.फडणवीस ने यहां राज्य विधानसभा में कहा, ‘‘मैंने महाधिवक्ता से बात की है, जिन्होंने बताया कि कल अदालत में दिये गये उनके बयान का गलत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 7:58 PM

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज कहा कि राज्य सरकार की गायों और बैलों के अलावा अन्य किसी पशु को मारने पर पाबंदी लगाने की कोई योजना नहीं है.फडणवीस ने यहां राज्य विधानसभा में कहा, ‘‘मैंने महाधिवक्ता से बात की है, जिन्होंने बताया कि कल अदालत में दिये गये उनके बयान का गलत अर्थ निकाला गया है.’’ मुख्यमंत्री ने शिवसेना के सदस्यों अजरुन खोटकर और सुनील प्रभु की मांगों के मद्देनजर बयान दिया. दोनों सदस्यों ने बंबई उच्च न्यायालय के प्रश्न पर राज्य सरकार का रख जानना चाहा. अदालत ने सरकार से पूछा था कि केवल गायों, बैलों और साडों को मारने पर पाबंदी क्यों हैं.

फडणवीस ने कहा, ‘‘ना तो महाधिवक्ता सुनील मनोहर ने इस तरह की कोई राय रखी और ना ही ऐसा कोई संदर्भ दिया.’’ उन्होंने कहा कि गायों और बैलों के अलावा अन्य पशुओं को मारने पर पूरी तरह पाबंदी के संबंध में सरकार का कोई रख नहीं है.

इससे पहले सुनील प्रभु ने मनोहर के हवाले से कहा कि पशुवध पर पाबंदी चरणबद्ध तरीके से लगाई जाएगी.प्रभु ने कहा, ‘‘इससे लोगों के दिमाग में संदेह पैदा हो गया.’’ उन्होंने मुख्यमंत्री से स्पष्टीकरण मांगा था.

Next Article

Exit mobile version