इतालवी सैनिकों के संबंध में कोई समझौता नहीं : केंद्र

नयी दिल्ली : सरकार ने आज कहा कि भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी दो इतालवी सैनिकों के संबंध में दोनों देशों के बीच किसी भी समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किये गये हैं और यह मामला अदालत के समक्ष विचाराधीन है. विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने माया सिंह के सवालों के लिखित जवाब में राज्यसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:30 PM

नयी दिल्ली : सरकार ने आज कहा कि भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी दो इतालवी सैनिकों के संबंध में दोनों देशों के बीच किसी भी समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किये गये हैं और यह मामला अदालत के समक्ष विचाराधीन है.

विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने माया सिंह के सवालों के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, इस संबंध में इटली सरकार के साथ किसी भी समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए गए हैं. दोनों इतालवी सैनिकों से संबंधित मामला न्यायालय में विचाराधीन है. विदेश राज्य मंत्री ई अहमद ने इसी संबंध में अनिल देसाई के एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि दोनों इतालवी सैनिक उच्चतम न्यायालय द्वारा दी गयी समय सीमा में भारत वापस आ गये.

अहमद ने कहा कि इतालवी सैनिकों के मुद्दे पर स्थिति स्पष्ट करते हुए विदेश मंत्री 22 मार्च को संसद में अपनी ओर से एक बयान दे चुके हैं.
उल्लेखनीय है कि केरल के तट पर दो मछुआरों की हत्या के आरोपी दोनों सैनिक इटली में होने वाले चुनाव में भाग लेने के लिए अपने देश गए थे.

Next Article

Exit mobile version