नयी दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भले ही अपने वादों को पुरा करने का दावा कर रहे हैं और यह दिखाने की कोशिश कर रहे हो कि सब कुछ ठीक है लेकिन आम आदमी पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं है. पार्टी से कार्यकर्ता और पुराने समर्थकों का मोहभंग होने लगा है.
अरविंद केजरीवाल की ब्लू कार उनके साथ हर वक्त नजर आती थी. पहली बार जब दिल्ली के मुख्यमंत्री बने थे तो उन्हें अक्सर इसी कार में सवार देखा जाता था. इतना ही नहीं कई आंदोलन और धरना प्रदर्शन के दौरान यह कार चर्चा में रही. आज एक बार फिर केजरीवाल की ब्लू बैंगनार चर्चा में है. कार को डोनेट करने वाले कुंदन शर्मा अब अपनी कार वापस मांग रहे है. उनका कहना है कि जिस पार्टी को उन्होंने कार गिफ्ट की थी उसकी विचारधारा और सोच अब बदल चुकी है. कुंदन शर्मा मीडिया के सामने तो नहीं आये लेकिन उन्होंने आप के प्रवक्ता दिलीप पांडेय को चिट्ठी लिखकर अपनी कार लौटाने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा है कि पार्टी जिस तरह से अपने साथियों को बाहर निकाल रही है वह ठीक नहीं है.
उन्होंने पार्टी की विचारधारा और एक नयी राजनीति का साथ देने के लिए पार्टी का कार डोनेट की थी. यह कार कुंदन की पत्नी के नाम पर है. कार के साथ साथ आम आदमी पार्टी को दिए गए चंदे की राशि भी वापिस चाहते हैं। अब वे पार्टी को दिये चंदे को वापस जरूर मांग रहे हैं हां, उन्होने इस राशि का उल्लेख कहीं नहीं किया है.
https://twitter.com/kundan_scorpio/status/585526694565543940
कुंदन ने एक के बाद एक कई ट्वीट किये और इसके जरिये उन्होंने प्रशांत और योगेन्द्र को जिस तरह पार्टी से निकाला गया उसका विरोध किया. उन्होंने कहा कि अब मेरा राजनीति से विश्वास उठ गया है. आम आदमी पार्टी कुंदन की इस मांग का कोई जवाब नहीं दे रही है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि हमने कार ली तो बदले में उन्हें रसीद दी थी अब वह किस मुंह से अपना कार वापस मांग रहे है.
https://twitter.com/kundan_scorpio/status/585353586277650432