रोडरेज मामला : शाहनवाज के हत्यारों मे दो और गिरफ्तार

नयी दिल्ली: मध्य दिल्ली के तुर्कमान गेट में कार को मोटरसाइकिल से रगड लग जाने के बाद कुछ लोगों द्वारा 38 वर्षीय एक व्यक्ति को कथित तौर पर पीट पीट कर मार डालने के मामले में पुलिस ने आज और दो लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान आतिफ लाला (26 साल) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 8:03 AM

नयी दिल्ली: मध्य दिल्ली के तुर्कमान गेट में कार को मोटरसाइकिल से रगड लग जाने के बाद कुछ लोगों द्वारा 38 वर्षीय एक व्यक्ति को कथित तौर पर पीट पीट कर मार डालने के मामले में पुलिस ने आज और दो लोगों को गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान आतिफ लाला (26 साल) और शादाब (24) के तौर पर हुई है.
शादाब अमीन पहलवान कर संबंधी है. बताया जाता है कि अमीन पहलवान मामले में मुख्य आरोपी है तथा अन्य आरोपियों के साथ फरार है. वसीम :24 साल: नामक एक आरोपी को कल गिरफ्तार किया गया था.इस बीच आज सुबह मृतक शहनवाज के पिता द्वारा लिखा गया एक कथित पत्र सामने आने के बाद मामले में नया विवाद उठ गया.
दिल्ली पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी को संबोधित पत्र में परिवार के लिए 50 लाख रुपये के मुआवजे सहित सात मांगें की गई हैं. पत्र में चांदनी महल के थाना प्रभारी अमित शर्मा को बर्खास्त करने की मांग भी की गई है.बहरहाल, शाम को मृतक के पिता सलाउद्दीन ने ऐसा कोई पत्र लिखे जाने से इनकार किया और दावा किया कि कुछ लोग उनके पुत्र की मौत का राजनीतिक लाभ उठाना चाह रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version