नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने आज स्पष्ट किया कि प्रस्तावित तेलंगाना राज्य की तर्ज पर बोडोलैंड, गोरखालैंड, विदर्भ या बुंदेलखंड आदि राज्यों का गठन का कोई प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन नहीं है.
गृह राज्य मंत्री आर पी एन सिंह ने लोकसभा में आर थामराईसेलवन और सानछुमा बैसीमुथियारी के सवालों के लिखित जवाब में यह जानकारी दी. सिंह ने बताया कि तेलंगाना राज्य के प्रस्तावित सृजन की तर्ज पर बोडोलैंड, गोरखालैंड, विदर्भ याबुंदेलखंडआदि राज्यों का गठन का कोई प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन नहीं है.