फिर विवादों में फंसे वीके सिंह, मीडिया को बताया ”presstitutes”

नयी दिल्लीः विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह एक बार फिर विवादों में है. इस बार उन्होंने ट्वीट करके इस विवाद को खुद पैदा किया है. वीके सिंह ने ट्वीट करके मीडिया को ‘Presstitutes’ करार दिया है. इसके अलावा एक और बयान को लेकर वी. के सिंह विवादों में है जब उनसे यमन राहत अभियान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 9:09 AM
नयी दिल्लीः विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह एक बार फिर विवादों में है. इस बार उन्होंने ट्वीट करके इस विवाद को खुद पैदा किया है. वीके सिंह ने ट्वीट करके मीडिया को ‘Presstitutes’ करार दिया है. इसके अलावा एक और बयान को लेकर वी. के सिंह विवादों में है जब उनसे यमन राहत अभियान के अनुभव पूछे गये तो उन्होंने कहा, यह पाकिस्तान दिवस के समारोह में जाने से कम रोमांच वाला अनुभव था.
एक चैनल के संपादक की ओर इशारा करते हुएमंगलवार को किये इस ट्वीट में उन्होंने मीडिया पर निशाना साधा जो उनके पाकिस्तान दिवस में शामिल होने पर उन पर लगातार सवाल कर रहे थे. पाकिस्तान दिवस में शामिल होने के बाद भी उन्होंने टि्वटर पर सफाई दी थी जिससे विवाद खड़ा हो गया था और विपक्षी दलों ने उनके इस्तीफे तक की मांग कर दी थी.
भारतीय जनता पार्टी ने इस पूरे विवाद पर सफाई देते हुए ट्वीट को उनके निजी विचारों में शामिल बताया. इस मौके पर भाजपा के प्रवक्ता संदीप पात्रा यमन राहत में सरकार द्वारा उठाये गये कदम की तारीफ करना नहीं भूले.वीके सिंह आजकल यमन में फंसे भारतीयों को वहां से निकालने के लिए चलाये जा रहे ऑपरेशन पर नजर रख रहे हुए हैं. इसी दौरान उन्होंने ये ट्वीट जिबूती में प्रेस कांफ्रेंस के बाद किया.अब इस ट्वीट से नया विवाद शुरु हुआ है. राजनीतिक दल वीके सिंह के मीडिया पर दिये बयान की खिंचाई करने लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version