जयराम रमेश के मोदी को ‘दुर्योधन’ कहने पर कांग्रेस ने जतायी नाराजगी

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महाभारत के ‘दुर्योधन’ के साथ तुलना करने पर नाराजगी जतायी है. पार्टी के संचार विभाग के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस ने कई बार अपने कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को सलाह दी है और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 9:25 AM

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महाभारत के ‘दुर्योधन’ के साथ तुलना करने पर नाराजगी जतायी है.

पार्टी के संचार विभाग के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस ने कई बार अपने कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को सलाह दी है और अनुरोध किया है कि वे अपने धुर विरोधियों का सम्मान करें.’’
उन्होंने कहा, ‘‘राजनीतिक मतभेदों से इतर अपने सभी विरोधियों का पूरा सम्मान करें. पार्टी की यही परंपरा है.’’ गौरतलब है कि रमेश ने कथित तौर पर कहा था कि ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाभारत के ‘दुर्योधन’ की तरह पेश आ रहे हैं और चुनाव के दौरान सार्वजनिक मुद्दे :मोदी: में निवेश करने वाले कारपोरेट घरानों के तुष्टिकरण के लिए किसानों एवं आदिवासियों के हितों की बलि देने के लिए तैयार हैं. निवेशक अब भूमि के रुप में लाभांश चाहते हैं.’’ रमेश की इस कथित टिप्पणी पर सुरजेवाला की प्रतिक्रिया मांगी गई थी.

Next Article

Exit mobile version