सिगरेट के पैकटों पर छपी चेतावनी से कोई खास असर नहीं: केजरीवाल
नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने राजधानी दिल्ली में चबाने वाले तंबाकू उत्पादों को प्रतिबंधित करने के सरकारी फैसले का बचाव करते हुए कहा कि यह लंबे समय में भी फायदेमंद होगा. उन्होंने कहा कि सिगरेट के पैकेटों पर छपी चेतावनियां, इसका इस्तेमाल करने वालों पर बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं छोडतीं. उन्होंने कहा […]
नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने राजधानी दिल्ली में चबाने वाले तंबाकू उत्पादों को प्रतिबंधित करने के सरकारी फैसले का बचाव करते हुए कहा कि यह लंबे समय में भी फायदेमंद होगा. उन्होंने कहा कि सिगरेट के पैकेटों पर छपी चेतावनियां, इसका इस्तेमाल करने वालों पर बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं छोडतीं. उन्होंने कहा कि प्रतिबंध से प्रभावित लोग धीरे-धीरे अन्य चीजें बेचने लगेंगे.
केजरीवाल ने कहा, ‘‘गुटखा बेचने वाले और भी कई चीजें बेचते हैं. वे पान बेचते हैं.. मुङो लगता है कि यह संक्रमण काल है. कुछ दिनों में गुटखा का स्थान और चीज ले लेगी. आलू के चिप्स या कोई और चीज. लेकिन दीर्घकाल में लोगों का स्वास्थ्य अच्छा होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘चेतावनी लिखित होनी चाहिए.. यदि आपको लगता है कि धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.. लेकिन इसका धूम्रपान करने वालों पर असर नहीं होता.’’