कांग्रेस की नयी टीम की घोषणा आज संभव, क्या पुनः प्राप्त होगी खोयी राजनीतिक प्रतिष्ठा?

नयी दिल्ली : कांग्रेस लोकसभा और विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद अब बड़े बदलाव की तरफ अपना कदम बढ़ा रही है. दिल्ली कांग्रेस नयी टीम का ऐलान करने वाली है. इस नयी टीम में ज्यादातर युवाओं को शामिल किये जाने की चर्चा है. इसमें नये प्रवक्ताओं की घोषणा की जायेगी जो टीवी डिबेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 11:14 AM

नयी दिल्ली : कांग्रेस लोकसभा और विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद अब बड़े बदलाव की तरफ अपना कदम बढ़ा रही है. दिल्ली कांग्रेस नयी टीम का ऐलान करने वाली है. इस नयी टीम में ज्यादातर युवाओं को शामिल किये जाने की चर्चा है. इसमें नये प्रवक्ताओं की घोषणा की जायेगी जो टीवी डिबेट में पूरी गर्मजोशी से कांग्रेस का पक्ष रखने में सक्षम हो.

इस दिशा में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शमिष्ठा मुखर्जी को मुख्य प्रवक्ता बनाये जाने की चर्चा है. शमिष्ठा अभी भी हर जगह कांग्रेस का पक्ष बहुत मजबूती से रखती हुई नजर आती है. शर्मिष्ठा ( 49 साल) ग्रेटर कैलाश से विधानसभा चुनाव में उतरीं थी लेकिन उन्हें यहां से हार का सामना करना पड़ा. सूत्रों की मानें तो इस टीम में रागिनी नायक, अमृता धवन, प्रेरणा सिंह और राहुल ढाका जैसे नामों की चर्चा है.
इसके अलावा पार्टी दूसरी पार्टियों से आये नेताओं को भी तवज्जों देने का मन बना रही है. कांग्रेस दिल्ली विधानभा में मिली हार के बाद मंथन कर रही थी कि पार्टी कि हार का मुख्य कारण क्या है. उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी कई दिनों से छुट्टी पर है. पार्टी अब नयी टीम के जरिये कांग्रेस में एक नयी ऊर्जा भरने की कोशिश करेगी. इसके अलावा किसान आंदोलन और भूमि अधिग्रहण जैसे विषयों पर कांग्रेस बड़ा आंदोलन खड़ा करने की तैयारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version