वीके सिंह ने मीडिया को कहा presstitutes, गोवा के मंत्री ने कहा मेरी पत्नी से नहीं होती छेडखानी, क्योंकि…
नयी दिल्ली : सरकार में अहम पदों पर बैठे नेताओं के आपत्तिजनक बयान देश की राजनीति में एक परंपरा बन चुकी है. हाल में केंद्र से लेकर राज्यों के मंत्रियोंे तक ने कई आपत्तिजनक बयान देकर लोगों में मन को झंझोर दिया है. विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह, केंद्रीय उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू […]
नयी दिल्ली : सरकार में अहम पदों पर बैठे नेताओं के आपत्तिजनक बयान देश की राजनीति में एक परंपरा बन चुकी है. हाल में केंद्र से लेकर राज्यों के मंत्रियोंे तक ने कई आपत्तिजनक बयान देकर लोगों में मन को झंझोर दिया है. विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह, केंद्रीय उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू सहित राज्य सरकार के कई मंत्रियों ने आपत्तिजनक बयान दिया है.
विदेश रज्य मंत्री वीके सिंह का आपत्तिजनक बयान
सबसे झकझोरने वाले बयान विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह का है. उन्होंने संविधान के चौथे स्तंभ माने जाने वाले मीडिया की तुलना प्रेसटीट्यूटस से कर दी है. यमन से भारतीय लोगों को निकालने के अभियान में लगे वीके सिंह एक न्यूज चैनल पर भी अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा. उन्होंने जिबूती में कहा यमन अभियान पाकिस्तानी दूतावास जाने से कम रोमांचक है. पूर्व में सेना प्रमुख रहे वीके सिंह ने बीते पखवाडे भारत सरकार के प्रतिनिधि के रूप में पाकिस्तान दिवस पर उसके दूतावास में जाने के कार्यक्रम को उबाउ व ड्यूटी की मजबूरी बताया था, जिसकी राजनीतिक व कूटनीतिक स्तर खूब आलोचना हुई.
गिरिराज सिंह का सोनिया पर दिया बयान
केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने पिछले दिनों बिहार के हाजीपुर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर आपत्तिजनक बयान दिया. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी को गोरे रंग की वजह से ही उन्हें कांग्रेसियों ने अपना अध्यक्ष बनाया. गिरिराज ने सवाल उठाया था कि अगर नाइजीरिया की किसी महिला से राजीव गांधी ने शादी की होती तो क्या कांग्रेसी वैसी महिला को अपना अध्यक्ष बनाते. गिरिराज के इस बयान की पूरे देश में निंदा हुई. नाइजीरिया ने भी इस पर आपत्ति जतायी और नरेंद्र मोदी को कार्रवाई के लिए भारत से गहरी दोस्ती का वास्ता दिया. सोनिया गांधी ने तो इसकी निंदा करते हुए सीधे तौर पर टिप्पणी करने से भी इनकार कर दिया.
अशोक गजपति राजू का माचिस वाला बयान
केंद्रीय उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने मंगलवार को बयान दिया कि वे अब केंद्रीय मंत्री हैं, ऐसे में विमान पर यात्र में उनकी चेंकिंग नहीं होती और खूब सिगरेट पीने की आदत के कारण वे माचिस लेकर ही विमान पर यात्र करते हैं. उल्लेखनीय है कि विमानों में ऐसी चीजों को ले जाने पर प्रतिबंध है. राजू के अनुसार, जब वे मंत्री नहीं थे तो माचिस उनसे विमान की यात्र करने से पहले फेकवा दिया जाता था, पर ऐसा नहीं होता.
गोवा के मंत्री दीपक धवलीकर का बयान
गोवा के कारखाना मंत्री दीपक धवलीकर का कहना है कि उनकी पत्नी से आजतक कभी छेडखानी नहीं हुई, क्योंकि वे साडी पहनती हैं और माथे पर कुमकुम लगाती हैं. उनका तर्क है कि हिंदू परंपरा का पालन किये जाने से पहले कम छेडखानी होती थी, अब इसमें कमी आयी है इसलिए छेडखानी बढी है. धवलीकर की पत्नी लता धवलीकर ने भी एक बार कहा था कि महिलाएं पश्चिमी सभ्यता अपनाने से दुष्कर्म बढता है.