दिल्ली रोड रोज में हुई मौत पर राजनीति, भाजपा व आप पार्टी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू
नयी दिल्ली : रोड रेज में तुर्कमान गेट के पास हुई शाहनवाज की हत्या पर अब राजनीति शुरू हो गयी है. भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया कि उनके समर्थक इस हत्या में शामिल है. इस आरोप के बाद आप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भाजपा के आरोपों का जवाब देते हुए उन्हें चुनौती […]
नयी दिल्ली : रोड रेज में तुर्कमान गेट के पास हुई शाहनवाज की हत्या पर अब राजनीति शुरू हो गयी है. भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया कि उनके समर्थक इस हत्या में शामिल है. इस आरोप के बाद आप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भाजपा के आरोपों का जवाब देते हुए उन्हें चुनौती दी कि अगर हिम्मत है तो लगाये गये आरोपों को साबित करें.
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष , संजय सिंह और कुमार विश्वास ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा पर गंदी और दोहरी राजनीति करने का आरोप लगाया. आशुतोष ने कहा कि भाजपा आप पर जिस तरह के आरोप लगा रही है वह बिल्कुल सही नहीं है. हम इस पर कानूनी कार्रवाई का मन बना रहे है. पुलिस पर कानून व्यवस्था को ठीक रखने की जिम्मेदारी होती है और पुलिस केंद्र सरकार के अंदर आती है.
ऐसे में भाजपा कानून व्यवस्था के चरमराने पर आप पर कैसे आरोप लगा सकती है. यह दोहरी राजनीति है. परिवार को मिलने वाले मुआवजे के विषय में जब आप नेताओं से पूछा गया तो उन्होंने कहा, शाहनवाज के पिता ने किसी तरह के मुआवजे से इनकार किया है उन्होंने कहा है कि उन्हें न्याय चाहिए.
इस मामले से अलग विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह द्वारा मीडिया पर दिये गये बयान पर कुमार विश्वास ने भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल कोई मंत्री कैसे कर सकता है. आप के छोटे से विवादों पर सवाल उठाने वाले अब चुप्पी साध कर क्यों बैठे हैं.