कोयला घोटाला मामला : अदालत ने सुनवाई की तारीख 15 जुलाई तय की

नयी दिल्ली : कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में उच्चतम न्यायालय की ओर से एक अप्रैल को लगी रोक के मद्देनजर एक विशेष अदालत ने इस मामले की सुनवाई आगामी 15 जुलाई की तारीख तय की है.इस मामले में पूर्व प्रधानमंत्री डॉमनमोहन सिंह, उद्योगपति कुमार मंगलम बिडला और अन्य के खिलाफ सम्मन जारी किया गया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 1:11 PM
नयी दिल्ली : कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में उच्चतम न्यायालय की ओर से एक अप्रैल को लगी रोक के मद्देनजर एक विशेष अदालत ने इस मामले की सुनवाई आगामी 15 जुलाई की तारीख तय की है.इस मामले में पूर्व प्रधानमंत्री डॉमनमोहन सिंह, उद्योगपति कुमार मंगलम बिडला और अन्य के खिलाफ सम्मन जारी किया गया था.
सिंह और अन्य के खिलाफ 11 मार्च को आरोपी के तौर पर आज के लिए सम्‍मन जारी करने वाले सीबीआई के विशेष न्यायाधीश भरत पराशर ने कहा कि उनके आदेश के अनुपालन पर उच्चतम न्यायालय ने रोक लगा दी है.उन्होंने कहा ‘उच्चतम न्यायालय के दिनांक एक अप्रैल 2015 के आदेश के तहत दिनांक 16 दिसंबर 2014 और 11 मार्च 2015 को दिए गए आदेशों के अनुपालन पर रोक लगा दी गई है.
इसकेअनुरूप मामले पर अब 15 जुलाई को सुनवाई होगी’. विशेष अदालत ने मामले में दायर सीबीआई की बंदी रिपोर्ट को पिछले साल 16 दिसंबर को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था और उसे मामले की और जांच करने एवं मनमोहन सिंह एवं प्रधानमंत्री कार्यालय के अन्य अधिकारियों से पूछताछ करने का निर्देश दिया था. इसके बाद सीबीआइ ने अदालत में अपनी अनुपूरक अंतिम रिपोर्ट दायर की थी.
सिंह, बिडला, पूर्व कोयला सचिव पी सी पारख, हिंडाल्को इंडस्टरीज लिमिटेड और दो शीर्ष अधिकारियों शुभेंदु अमिताभ और डी भट्टाचार्य को 11 मार्च को समन जारी किया गया था.

Next Article

Exit mobile version