दाउद को भारत के हवाले किये जाने की लोस में उठी मांग

नयी दिल्ली : मुंबई हमलों के मुख्य साजिशकर्ता दाउद इब्राहिम और जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद को भारत के हवाले किए जाने की आज लोकसभा में मांग उठी. सरकार ने कहा कि दोनों आतंकवादी पाकिस्तान में हैं और उन्हें भारत के हवाले किये जाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. गृह मंत्री सुशील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2013 3:27 PM

नयी दिल्ली : मुंबई हमलों के मुख्य साजिशकर्ता दाउद इब्राहिम और जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद को भारत के हवाले किए जाने की आज लोकसभा में मांग उठी. सरकार ने कहा कि दोनों आतंकवादी पाकिस्तान में हैं और उन्हें भारत के हवाले किये जाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.

गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि जब उनकी अपने पाकिस्तानी समकक्ष से मुलाकात हुई थी तो उन्होंने दाउद और सईद को भारत प्रत्यार्पित किये जाने की मांग की थी.

उन्होंने पाकिस्तान के गृह मंत्री को यह भी बताया था कि ये दोनों आतंकवादी पड़ोसी देश के कराची में हैं.भाजपा सदस्य अनंत कुमार के सवाल के जवाब में शिंदे ने कहा कि हाल ही में संपन्न इंटरपोल सम्मेलन में भी भारत ने इस मुद्दे को उठाया था और पाकिस्तान को निर्देशित किए जाने कीमांगकी थी कि वह दाउद को भारत के हवाले करे.

इससे पूर्व , गृह राज्य मंत्री आर पी एन सिंह ने सदस्यों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष , ऐसी छवि बनाने की कोशिश कर रहा है कि संप्रग सरकार आतंकवाद के संबंध में कमजोर तरीके से काम कर रही है. इस पर भाजपा सदस्य आक्रोशित हो उठे.

सिंह ने कहा कि सरकार आतंकवाद के खिलाफ गंभीर कदम उठाने को प्रतिबद्ध है. उन्होंने साथ ही खुफिया सूचनाओं का हवाला देते हुए बताया कि भारत में सक्रिय आतंकवादियों को आश्रय , प्रशिक्षण एवं वित्तीय मदद प्राय: विदेशों से और विशेष रूप से पाकिस्तान स्थित उनके मूल संगठनों द्वारा प्रदान की जाती है.उन्होंने मूल प्रश्न के जवाब में बताया कि जम्मू कश्मीर में इस समय पांच, पूर्वोत्तर में 58 और पंजाब में तीन आतंकवादी समूह सक्रिय हैं.

Next Article

Exit mobile version