I I I T भुवनेश्वर को मिलेगा एकल विश्वविद्यालय का दर्जा

भुवनेश्वर : ओड़िशा विधानसभा में आईआईआईटी-भुवनेश्वर विधेयक 2013 पारित होने के बाद इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन एण्ड टेक्नोलॉजी (आईआईआईटी) भुवनेश्वर को जल्दी ही एकल विश्वविद्यालय का दर्जा मिल जाएगा. विधानसभा में कल रात पारित हुए विधेयक में प्रावधान है कि विश्वविद्यालय सरकार, उद्योगों और प्रौद्योगिकी का उपयोग करने वाले अन्य लोगों के साथ मिलकर उनकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2013 5:46 PM

भुवनेश्वर : ओड़िशा विधानसभा में आईआईआईटी-भुवनेश्वर विधेयक 2013 पारित होने के बाद इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन एण्ड टेक्नोलॉजी (आईआईआईटी) भुवनेश्वर को जल्दी ही एकल विश्वविद्यालय का दर्जा मिल जाएगा.

विधानसभा में कल रात पारित हुए विधेयक में प्रावधान है कि विश्वविद्यालय सरकार, उद्योगों और प्रौद्योगिकी का उपयोग करने वाले अन्य लोगों के साथ मिलकर उनकी सेवाओं की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए तकनीक का विकास करेगा और उन्हें मुहैया कराएगा. विधेयक में कहा गया है कि विश्वविद्यालय देश की चुनौतियों से निपटने के लिए ज्ञानवर्धन करने, ज्ञान का विस्तार करने और उसका परिरक्षण करने की श्रृंखला विकसित करेगा.

उसमें कहा गया है कि शिक्षण के प्रत्येक क्षेत्र में अध्ययन, सृजनात्मकता और नवोन्मेष के लिए प्रतिबद्ध शिक्षकों और विद्यार्थियों का एक समुदाय बनाया जाए. आईआईआईटी को विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने के बाद उसे स्वयं अपना पाठ्यक्रम और दाखिले की प्रक्रिया तय करने का अधिकार मिल जाएगा.

Next Article

Exit mobile version