आगरा:कबाड़ में विस्फोट,तीन की मौत

आगरा :आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र के अंतर्गत गोबर चौकी में आज कबाड़ के गोदाम में धमाका होने से एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गयी. धमाका इतना तेज था कि यहां पर बंधे दो बछड़ों की भी मौत हो गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ आलाधिकारी मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:30 PM

आगरा :आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र के अंतर्गत गोबर चौकी में आज कबाड़ के गोदाम में धमाका होने से एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गयी. धमाका इतना तेज था कि यहां पर बंधे दो बछड़ों की भी मौत हो गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ आलाधिकारी मामले की जांच में जुट गये हैं.

मृतक के परिजनों ने बताया कि सेना शिविर से खरीद कर बुधवार को कबाड़ लाया गया था जिसे आज सुबह हथौड़े से रामनिवास तोड़ रहा था तभी अचानक हथौड़ा मारते ही जोर से धमाका हो गया. जिसमें रामनिवास (23) पुत्र सोबरन तथा जितेन्द्र (21) की मौके पर मौत हो गयी जबकि एक महिला मायादेवी (55) की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मौके पर पुलिस के आलाधिकारियों के साथ कई राजनीतिक नेता भी पहुंच गये. वहीं पुलिस उपमहानिरक्षक भानू भाष्कर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. सेना के अधिकारियों से इस मामले भी वार्ता की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version