23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवसेना के मुखपत्र में शोभा डे पर निशाना.. कहा, ”शाबाश शोभा आंटी शाबाश”

मुंबई : प्राइम टाइम में सिनेमाघरों में मराठी फिल्‍में दिखाने वाले महाराष्‍ट्र सरकार के निर्णय से असहमत लेखिका शोभा डे पर शिवसेना ने निशाना साधा है. शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में इस संबंध में शोभा डे के बयान का मजाक उड़ाया है. सामना में लिखा गया है ‘ शाबास शोभा आंटी शाबाश ..महाराष्‍ट्र […]

मुंबई : प्राइम टाइम में सिनेमाघरों में मराठी फिल्‍में दिखाने वाले महाराष्‍ट्र सरकार के निर्णय से असहमत लेखिका शोभा डे पर शिवसेना ने निशाना साधा है. शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में इस संबंध में शोभा डे के बयान का मजाक उड़ाया है.
सामना में लिखा गया है ‘ शाबास शोभा आंटी शाबाश ..महाराष्‍ट्र में जन्‍म लेकर आप मराठी के प्रति अच्‍छी फर्ज अदायगी का रही हैं. शोभा आंटी का ट्यूं-ट्यूं करना महाराष्‍ट्र के लिए दुर्भाग्‍य है.’
शोभा डे ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्‍यम से ‘ महाराष्‍ट्र सरकार के प्राइम टाइम में मराठी सिनेमा दिखाये जाने के फैसले को गलत कहा था. शोभा डे ने लिखा ‘मुझे मराठी फिल्‍में बहुत पसंद हैं. लेकिन यह मुझे निर्णय लेने दीजिए कि मैं इसे कब और किस समय देखूं. देवेंद्र फड़णविस, यह दादागिरी के अलावा और कुछ नहीं है.’
शिवसेना ने सामना में इसी बात को आड़े हाथ लेते हुए लिखा कि ‘ मराठी कीजड़ पर मराठी के कुछ लोग ही काल बनकर आएं तो क्‍या किया जाए?’. सामना में लिखा गया है कि दादागिरी का विषय आंटी ने ही उठाया है तो हम बता दें कि इतिहास काल में अगर छत्रपति शिवाजी और वर्तमान काल में बालासाहब ठाकरे नेदादागिरी नहीं की होती तो शोभा आंटी के पहले और उनके बाद की पीढि़यां पाकिस्‍तान में जन्‍मीं होतीं और हो सतका था कि पेज थ्री की पार्टियां उन्‍हें बुर्के में मनानी पड़तीं ‘.
महाराष्‍ट्र सरकार के फैसले के बाद इसका विरोध करते हुए शोभा ने अपने ट्वीट्स की झड़ी लगा दी थी. उन्‍होंने लिखा ‘अब मंबई के मल्‍टीप्‍ल्‍ेकक्‍स में पॉपकार्न नहीं मिलेगा? दही मिशल और बड़ा पाव ही प्राइम टाइम में मराठी फिल्‍मों के साथ अच्‍दा लगेगा. उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फड़णविस पर निशाना साधते हुए उन्‍हें ‘डिक्‍टेटवरला’ लिखा, बीफ बैन से लेकर अब फिल्‍में. यह वह महाराष्‍ट्र नहीं है जिसे हम जानते हैं. इसे रोको’.
शोभा के इन ट्वीट्स से मामले ने तूल पकड़ लिया है. शिवसेना के एक विधायक ने शोभा डे पर विशेषाधिकार का हनन का प्रस्‍ताव रख दिया है जिसे लेकर उन्‍हें नोटिस भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें