17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नसीम जैदी नये मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त, 19 अप्रैल से संभालेंगे कार्यभार

नयी दिल्‍ली : निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी को नया मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त (सीइसी) नियुक्‍त कर दिया गया है. वे 19 अप्रैल को कार्यभार संभालेंगे. विधि मंत्रालय ने अगले सीईसी की नियुक्ति की घोषणा कर दी है. गौरतलब है कि मौजूदा सीइसी एच एस ब्रह्मा 19 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. विधि मंत्रालय ने सबसे […]

नयी दिल्‍ली : निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी को नया मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त (सीइसी) नियुक्‍त कर दिया गया है. वे 19 अप्रैल को कार्यभार संभालेंगे. विधि मंत्रालय ने अगले सीईसी की नियुक्ति की घोषणा कर दी है. गौरतलब है कि मौजूदा सीइसी एच एस ब्रह्मा 19 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. विधि मंत्रालय ने सबसे वरिष्ठतम इसी को सीइसी नियुक्त किये जाने की परंपरा का उल्लेख किया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज विदेश यात्रा पर रवाना हो गये हैं इसलिए बुधवार को ही कागजी कामकाज निपटा कर सीईसी की नियुक्ति के लिए फाइल को राष्ट्रपति भवन भेज दिया गया था.

जैदी की नियुक्ति के बाद सरकार तीन सदस्यीय आयोग में रिक्तियों को भरने के लिए दो निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करेगी. एक वरिष्ठ सरकारी पदाधिकारी ने बताया, ‘लेकिन अभी हम नये सीइसी की नियुक्ति कर रहे हैं. इसी के बारे में फैसला बाद में होगा.’ वी एस संपत के जनवरी में पद छोडने के बाद ब्रह्मा को सीइसी बनाया गया था लेकिन ब्रह्मा की पदोन्नति से खाली हुई सीट को अभी तक नहीं भरा गया है.

19 अप्रैल को ब्रह्मा के सेवानिवृत्त होने के बाद तीन सदस्यीय निर्वाचन आयोग में जैदी एकमात्र सदस्य होंगे. जैदी का कार्यकाल जुलाई 2017 तक होगा जब वह 65 साल के हो जाएंगे. 1976 बैच के आइएएस अधिकारी जैदी लंबे समय तक नागर विमानन मंत्रालय में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें