तुर्कमान रोड रेज कांड में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सडक पर उतरी भाजपा
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर घर बाहर दोनों मोर्चे पर हमले हो रहे हैं. पहले राजधानी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को हिटलत बताने वाले पोस्टर चिपकाये गये, अब उनके खिलाफ योगेंद्र व प्रशांत गुट लामबंदी कर रहा है. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, दिल्ली के दस विधायक […]
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर घर बाहर दोनों मोर्चे पर हमले हो रहे हैं. पहले राजधानी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को हिटलत बताने वाले पोस्टर चिपकाये गये, अब उनके खिलाफ योगेंद्र व प्रशांत गुट लामबंदी कर रहा है. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, दिल्ली के दस विधायक योगेंद्र व प्रशांत गुट के साथ हैं. वहीं, आज दिल्ली की सडकों पर भाजपा केजरीवाल के खिलाफ तीखा विरोध प्रदर्शन कर रही है. इस प्रदर्शन का नेतृत्व दिल्ली भाजपा को अध्यक्ष सतीश उपाध्याय कर रहे हैं. यह प्रदर्शन सीएम आवास के सामने हो रहा है.
प्रदर्शन तुर्कमान गेट रोड रेज कांड के खिलाफ हो रहा है. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों शहनवाज नामक एक शख्स की दिल्ली में पीट पीट कर हत्या कार चालकों ने इसलिए कर दी थी, क्योंकि उनलोगों की कार से शहनवाज की मोटरसाइकिल से टकरा गयी थी. इस मुद्दे पर भाजपा व आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग भी शुरू हो गयी है और दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. आप ने इस मुद्दे पर कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी है.
उल्लेखनीय है कि पूर्व में एक अप्रैल को मूर्ख दिवस पर केजीरवाल के पोस्टर चिपकाये गये थे. उसमें केजरीवाल के चेहरे को हिटलर का स्वरूप दे दिया गया है और उन नेताओं की सूची छापी गयी, जिन्हें केजरीवाल से असहमति जताने के कारण पार्टी से पदमुक्त कर दिया गया है. इस सूची में योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, प्रो आनंद कुमार, प्रो अजीत कुमार झा जैसे नेताओं का नाम शामिल किया गया है. उधर, केजरीवाल को वैगन आर कार देने वाले व लोगो तैयार करने वाले शख्स से इसे वापस मांगा है.