शिवसेना नाराज, शोभा ट्विटर पर छोड रही हैं व्यंग बाण
मुंबई : शिवसेना के जवाब में मशहूर लेखिका शोभा डे का ट्वीट वार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इधर मैडम अपने ट्वीट में वडा पाव और मिसल पाव का नाम लेती हैं तो जवाब में शिवसेना इसका बड़ा सा पार्सल बनाकर उनके घर पहुंचा देती है. लेखिका शोभा डे के मुंबई स्थित घर […]
मुंबई : शिवसेना के जवाब में मशहूर लेखिका शोभा डे का ट्वीट वार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इधर मैडम अपने ट्वीट में वडा पाव और मिसल पाव का नाम लेती हैं तो जवाब में शिवसेना इसका बड़ा सा पार्सल बनाकर उनके घर पहुंचा देती है. लेखिका शोभा डे के मुंबई स्थित घर के बाहर फिलहाल शिवसैनिक बडा पाव लेकर पहुंच गये हैं और उनके खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने व्यंगात्मक अंदाज में अंजाद में शिवसेना को धन्यवाद दिया है और मुंबई पुलिस को भी अपनी सुरक्षा के लिए धन्यवाद दिया है.
Thank you , Shiv Sena. Delicious! pic.twitter.com/efEy7vuQ5w
— Shobhaa De (@DeShobhaa) April 9, 2015
विवाद मुंबई के सिनेमाघरों में प्राइम टाइम में मराठी फिल्में दिखाए जाने के महाराष्ट्र सरकार के आदेश पर खड़ा हो गया है.सरकार के इस बयान से नाखुश शोभा डे ने ट्वीट कर कहा ‘मैं मराठी फिल्मों से प्यार करती हूं. यह मुझे निर्णय करने दीजिए कि मैं कब और कहां उन्हें देखूं, देवेंद्र फडणवीस. यह कुछ और नहीं, बल्कि दादागिरी है.’
Devendra 'Diktatwala' Fadnavis is at it again!!!From beef to movies. This is not the Maharashtra we all love! Nako!Nako! Yeh sab roko!
— Shobhaa De (@DeShobhaa) April 7, 2015
इसके जवाब में शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में शोभा पर जोरदार निशाना साधते हुए उन्हें ‘शोभा आंटी’की संज्ञा दे दी. इसमें शोभा पर छत्रपति शिवाजी और बाला साहब का हवाला देते हुए शब्दबाण छोड़े गये हैं.
शोभा ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा था कि मल्टीप्लेक्सों में अब पॉपकॉर्न की जगह (मराठी भोजन) ‘दही मिसल’ और ‘वडा पाव’ मिलेगा. शोभा डे के इस बयान पर शिवसेना विधायक ने विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव ला दिया.
जहां एक के बाद एक करके शोभा डे चुटीले अंदाज में ट्वीट्स किये जा रही हैं वहीं दूसरी ओर शिवसेना उनके घर के बाहर बडा पाव लेकर आ पहुंची है. शोभा लगातार अपने ट्वीट के जरिए वास्तुस्थिति का अपडेट कर रही हैं.
Another morcha coming up at 4 p.m. Wonder what tea time snack they will bring with them ?
— Shobhaa De (@DeShobhaa) April 9, 2015
उन्होंने चुटकी लेते हुए अपने अंतिम ट्वीट में लिखा ‘एक अन्य मोर्चा शाम 4 बजे होगा देखना है कि वो अपने साथ टी टाइम स्नैक्स में क्या लाते हैं.’
इससे पहले शोभा ने एक अन्य ट्वीट में वडा पाव के पैकेट की फोटो शेयर करते हुए शिवसेना को इसके लिए धन्यवाद कहा था.
No more pop corn at multiplexes in Mumbai? Dahi misal and vada pav only. To go better with the Marathi movies at prime time .
— Shobhaa De (@DeShobhaa) April 7, 2015