सत्यम घोटाला : राजू और नौ चेर्लापल्ली जेल पहुंचाए गए

हैदराबाद: कभी आईटी उद्योग का पोस्टर ब्वाय रहा, सत्यम घोटाले का सूत्रधार बी रामालिंगा राजू यहां चेर्लापल्ली केंद्रीय जेल में 4148 वां अभियुक्त है जहां उसे अन्य नौ लोगों के साथ 7000 करोड रुपए के लेखांकन धोखाधडी के मामले में दोषी पाए जाने के बाद ले जाया गया. उससे पहले दिन में राजू और अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 1:10 AM

हैदराबाद: कभी आईटी उद्योग का पोस्टर ब्वाय रहा, सत्यम घोटाले का सूत्रधार बी रामालिंगा राजू यहां चेर्लापल्ली केंद्रीय जेल में 4148 वां अभियुक्त है जहां उसे अन्य नौ लोगों के साथ 7000 करोड रुपए के लेखांकन धोखाधडी के मामले में दोषी पाए जाने के बाद ले जाया गया.

उससे पहले दिन में राजू और अन्य को एक विशेष अदालत ने सात साल के सश्रम कारावास की सजा सुनायी. अदालत ने उन्हें इस घोटाले में आपराधिक साजिश, धोखाधडी एवं अन्य अपराधों में दोषी पाया. अदालत ने उन पर 5.5 करोड रुपए का जुर्माना भी लगाया.
जेल अधिकारियों के अनुसार इस फैसले के बाद सभी दस मुजरिमों को सीबीआई ने हिरासत में ले लिया और उन्हें शाम करीब साढे छह बजे जेल ले जाया गया. रामालिंगा राजू 4148 कैदी है जबकि रामाराजू 4147 वां कैदी.
एक वरिष्ठ जेल अधिकारी ने कहा, ‘‘अब उनके साथ आम कैदियों की तरह बर्ताव किया जाएगा और जेल में उन्हें वे सारी सुविधाएं मयस्सर होंगी जो ऐसे कैदियों को मिलती हैं. यह तब तक रहेगा जब तक वे विशेष श्रेणी कैदी का दर्जा न मांगें.’’

Next Article

Exit mobile version