मेरे शासन का मॉडल मोदी से बेहतर : केजरीवाल
नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि उनके लोक केंद्रित शासन का मॉडल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मॉडल से बेहतर है और साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी का मॉडल देश के मुठ्ठी भर धनी लोगों तक केंद्रित है. केजरीवाल ने जोर दे कर कहा कि वह शासन पर ध्यान […]
नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि उनके लोक केंद्रित शासन का मॉडल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मॉडल से बेहतर है और साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी का मॉडल देश के मुठ्ठी भर धनी लोगों तक केंद्रित है.
केजरीवाल ने जोर दे कर कहा कि वह शासन पर ध्यान केंद्रित किये हुए है और आप के आंतरिक संघर्ष पर नहीं. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद उन्होंने महसूस किया कि असली लडाई नौकरशाही से है और वह ढांचागत बदलाव लाने की दिशा में काम कर रहे हैं.
आप नेता आशुतोष की पुस्तक ‘द क्राउन प्रिंस, द ग्लैडिएटर एंड द होप’ का लोकार्पण करने के बाद उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इन संघर्षो से उपर उठ गया हूं. मैं शासन पर ध्यान केंद्रित किये हुए हूं. मैं यहां लडाई करने नहीं आया हूं.’’ उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान लोगों के समक्ष दो माडल थे. एक 49 दिनों की केजरीवाल सरकार के शासन का माडल और दूसरा मोदी के आठ महीने के कामकाज का माडल. 67 सीटें प्रदान करके लोगों ने साबित किया कि केजरीवाल माडल बेहतर है.