पाकिस्तान को आतंकवाद पर दोहरा रवैया नहीं अपनाना चाहिए : भाजपा

नयी दिल्ली: भाजपा ने पाकिस्तानी अदालत की ओर से मुंबई हमले के मास्टरमाइंड को तत्काल रिहा करने का आदेश दिए जाने को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार देते हुए आज कहा कि पाकिस्तान को लश्कर-ए-तैयबा के इस आतंकी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और आतंकवाद पर दोहरा रवैया नहीं अपनाना चाहिए. दूसरी तरफ कांग्रेस ने इस मुद्दे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 1:48 AM

नयी दिल्ली: भाजपा ने पाकिस्तानी अदालत की ओर से मुंबई हमले के मास्टरमाइंड को तत्काल रिहा करने का आदेश दिए जाने को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार देते हुए आज कहा कि पाकिस्तान को लश्कर-ए-तैयबा के इस आतंकी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और आतंकवाद पर दोहरा रवैया नहीं अपनाना चाहिए. दूसरी तरफ कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

भाजपा ने कहा कि लखवी एक आतंकवादी है और पाकिस्तान को इसी के मुताबिक उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. उसने कहा कि यह मामला भारत के लिए इसकी परख करने के लिए है कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ लडाई में कितना गंभीर है.भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा, ‘‘पाकिस्तान के लखवी की रिहाई को लेकर जो खबरें आ रही हैं वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. उसे सलाखों के पीछे होना चाहिए क्योंकि वह एक आतंकवादी है और मानवता के लिए खतरा पैदा हो सकता है. पाकिस्तान ने आतंकवाद पर हमेशा दोहरा रवैया अपनाया है.’’ लखवी की रिहाई के आदेश की पृष्ठभूमि में कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि केंद्र ने पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर ‘अस्पष्ट’ संकेत भेजे हैं.
इस मुद्दे को कश्मीर के कट्टरपंथी अलगाववादी नेता मसर्रत आलम की रिहाई से जोडते हुए तिवारी ने कहा, ‘‘अगर लखवी खुला घूम रहा है, तो इसलिए क्योंकि सरकार चाहती है कि वह खुला घूमे. भाजपा सरकार लचीलापन दिखा रही है. जब आप मसर्रत आलम जैसे लोगों को रिहा करते हैं तो सीमा पार क्या संदेश भेज रहे हैं?’’उन्होंने कहा कि ‘यह इस बात का संकेत है कि आपको इसकी परवाह नहीं है कि एक आतंकवादी सलाखों के पीछे है या खुला घूम रहा है.

Next Article

Exit mobile version