13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जकीउर रहमान लखवी की रिहाई का आदेश दुर्भाग्यपूर्ण और निराशाजनक : राजनाथ सिंह

लखनउ: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मुम्बई हमलों के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी को रिहा करने के लाहौर हाईकोर्ट के आदेश पर निराशा जताते हुए आज कहा कि भारत तो पाकिस्तान से बातचीत करना चाहता है लेकिन मौजूदा घटनाक्रम दुर्भाग्यपूर्ण और निराशाजनक है. सिंह ने एक बैंक शाखा के उद्घाटन के कार्यक्रम से इतर […]

लखनउ: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मुम्बई हमलों के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी को रिहा करने के लाहौर हाईकोर्ट के आदेश पर निराशा जताते हुए आज कहा कि भारत तो पाकिस्तान से बातचीत करना चाहता है लेकिन मौजूदा घटनाक्रम दुर्भाग्यपूर्ण और निराशाजनक है.
सिंह ने एक बैंक शाखा के उद्घाटन के कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में लखवी को रिहा करने के पाकिस्तानी अदालत के फैसले के बारे में कहा, ‘‘लखवी को रिहा करने का आदेश निराशाजनक है. हम तो पाकिस्तान के साथ सम्बन्ध ठीक करने के लिये बातचीत करना चाहते हैं लेकिन वर्तमान घटनाक्रम दुर्भाग्यपूर्ण और निराशाजनक है.’’
गौरतलब है कि 26 नवम्बर 2008 को मुम्बई में हुए सिलसिलेवार आतंकवादी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता एवं लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी जकीउर रहमान लखवी को लाहौर की हाईकोर्ट ने जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है. इससे पहले, मुम्बई हमलों की सुनवाई कर रही एक स्थानीय अदालत भी उसकी रिहाई का आदेश दे चुकी है लेकिन अन्तरराष्ट्रीय दबाव के कारण पाकिस्तानी सरकार ने कानून-व्यवस्था का हवाला देकर उसे हिरासत में रखा था.
कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास को लेकर उठे विवाद के बारे में गृहमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद ने उनसे दिल्ली में मुलाकात की थी. कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास को लेकर उनसे लम्बी बातचीत हुई और आवश्यक सहमति बन चुकी है.तेलंगाना के नलगोंडा में पांच सिमी कार्यकर्ताओं की मुठभेड में मौत की जांच की कुछ संगठनों द्वारा मांग को लेकर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार का विषय है.
बेमौसम बारिश और ओले गिरने के कारण फसल बरबाद होने से क्षुब्ध किसानों की आत्महत्या के मसले पर गृह मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार इस विषय को लेकर गम्भीर है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर केंद्रीय मंत्रियों को प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति का आकलन करने के लिये भेजा जा रहा है.
उन्होंने कहा ‘‘उत्तर प्रदेश सरकार को खुले दिल से किसानों की सहायता करनी चाहिये. मैं किसानों से अपील करुंगा कि वे हताश ना हों और आत्महत्या जैसा कदम ना उठाएं. केंद्र सरकार ने मुआवजे की रकम डेढ गुनी कर दी है. केंद्रीय टीमें फसलों को हुई क्षति के आकलन के लिये भेज दी गयी हैं. उनकी रिपोर्ट मिलते ही राज्यों को राहत धनराशि आबंटित कर दी जाएगी.
सिंह ने जनधन योजना के तहत लोगों के खाते खुलने की स्थिति पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि शुरु होने के काफी दिन बाद भी बडी संख्या में लोगों के खाते नहीं खुले थे, लेकिन अब स्थिति में सुधार आया है और 99 प्रतिशत लोगों के खाते खुल चुके हैं.
मुद्रा बैंक की स्थापना को अच्छी पहल बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे छोटे उद्यमियों को कर्ज मिलने में आसानी होगी और वे साहूकारों और महाजनों के चंगुल से मुक्त होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें