पूर्व विधायक रामबीर शोकीन के घर से प्रतिबंधित हथियार बरामद

नयी दिल्ली : पूर्व निर्दलीय विधायक रामबीर शोकीन की बवाना इलाके में स्थित घर से दिल्ली पुलिस के स्‍पेशल सेल ने एक एके 47 और एक एसएलआर रायफल बरामद की है. इन हथियारों को गैंगस्टर नीरज बवाना ने उत्तराखंड पुलिस से लूटा था. पुलिस ने बताया कि बवाना को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 2:54 PM
नयी दिल्ली : पूर्व निर्दलीय विधायक रामबीर शोकीन की बवाना इलाके में स्थित घर से दिल्ली पुलिस के स्‍पेशल सेल ने एक एके 47 और एक एसएलआर रायफल बरामद की है. इन हथियारों को गैंगस्टर नीरज बवाना ने उत्तराखंड पुलिस से लूटा था.
पुलिस ने बताया कि बवाना को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था. उससे पूछताछ के बाद हथियार बरामद किए गए हैं. यह खूंखार गैंगस्टर हत्या, हत्या की कोशिश और जबरन वसूली जैसे दर्जनों मामलों में वांछित था.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा ‘हमें पूर्व विधायक के आवास से एक एके 47 और एक एसएलआर रायफल समेत दो प्रतिबंधित हथियार मिले हैं. इन हथियारों को बवाना ने 16 दिसंबर को उत्तराखंड पुलिस ले लूटा था. बवाना ने एक अन्य कुख्यात अपराधी अमित भूरा को उस समय पुलिस हिरासत से भगाने में सक्रिय भूमिका निभाई थी जब उसे बागपत अदालत ले जाया जा रहा था.’
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूर्व विधायक नीरज बवाना का मामा है और उसकी गिरफ्तारी के बाद से फरार है. शोकीन 2013 में एक निर्दलीय विधायक के रूप में मुंडका निर्वाचन क्षेत्र से दिल्ली विधानसभा में चुना गये थे. वह बाद में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये थे.

Next Article

Exit mobile version