नयी दिल्ली:दुर्गा शक्ति मामले में एक नया मोड़ आ गया है. नोएडा के डीएम रविकांत सिंह को हटा दिया गया है. रविकांत की जगह हीरा लाल गुप्ता को नोएडा का डीएम बनाया गया है.
फिलहाल रविकांत को कहीं पोस्टिंग नहीं दी गई है. गौरतलब है कि नोएडा के डीएम रविकांत सिंह ने मस्जिद की दीवार गिराने के संबंध में आइएएस दुर्गा शक्ति नागपाल को क्लीन चिट दी थी. दीवार गिराने के आरोप में यूपी सरकार ने दुर्गाशक्ति को निलंबित कर दिया था.
रविकांत को हटाने की अटकलबाजी उसी वक्त शुरू हो गई थी, जब उन्होंने दुर्गा शक्ति को क्लीन चिट दी थी. इसके बाद से ही अखिलेश सरकार के ताकतवर मंत्री आजम खां और सांसद नरेश अग्रवाल ने रविकांत को हटाने की मांग शुरू कर दी थी.