सिटको ने वेब आधारित टैक्सी सेवा के उचित नियमन की मांग की
पणजी : दक्षिण भारत परिवहन परिषद (सिटको) ने वेब आधारित टैक्सी सेवाओं का उचित नियमन किये जाने की मांग की है ताकि पिछले साल राजधानी दिल्ली में हुई उबर कैब बलात्कार जैसी घटनाओं को रोका जा सके. कर्नाटक के परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने कल शाम गोवा में सिटको की बैठक में कहा ‘हाल में […]
पणजी : दक्षिण भारत परिवहन परिषद (सिटको) ने वेब आधारित टैक्सी सेवाओं का उचित नियमन किये जाने की मांग की है ताकि पिछले साल राजधानी दिल्ली में हुई उबर कैब बलात्कार जैसी घटनाओं को रोका जा सके.
कर्नाटक के परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने कल शाम गोवा में सिटको की बैठक में कहा ‘हाल में वेब आधारित या एप्प आधारित टैक्सी सेवाओं के नियमन को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है.
मैं केंद्र सरकार से नियमन के दिशा-निर्देशों को तय करने का आग्रह करता हूं ताकि देश में एकरूपता रह सके.’ केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी उद्घाटन समारोह में मौजूद थे.
हालांकि अपने संबोधन में उन्होंने वेब आधारित टैक्सी सेवाओं के बारे में टिप्पणी नहीं की. सिटको सचिव आर श्रीलेखा ने दो दिवसीय बैठक में एजेंडा प्रस्तुत करते हुए कहा कि वेब आधारित टैक्सी सेवा को नियंत्रण में लाया जाना चाहिए. उनका नियमन किया जाना चाहिए.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ओला व उबर जैसी एप्प आधारित टैक्सी सेवाओं के बारे में शीघ्र ही राज्य सरकारों को एक परामर्श जारी करने वाली है.