केंद्र ने डीडीए, सेल, एनबीसीसी में भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारियों की नियुक्ति की
नयी दिल्ली: झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारियों एसके सतपथी और शैलेश कुमार सिंह को क्रमश: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) और स्टील अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड (सेल) में मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) नियुक्त किया गया है. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने एक आदेश में कहा कि वर्ष 1986 बैच के आईएएस अधिकारी सतपथी को 28 […]
नयी दिल्ली: झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारियों एसके सतपथी और शैलेश कुमार सिंह को क्रमश: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) और स्टील अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड (सेल) में मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) नियुक्त किया गया है.
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने एक आदेश में कहा कि वर्ष 1986 बैच के आईएएस अधिकारी सतपथी को 28 फरवरी 2018 को उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक के लिए डीडीए में सीवीओ बनाया गया है.आदेश में कहा गया कि वर्ष 1991 बैच के अधिकारी सिंह को 15 अप्रैल 2017 तक के लिए सेल का सीवीओ नियुक्त किया गया है.
भारतीय रेलवे इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स सेवा के वर्ष 1982 बैच के अधिकारी संजीव स्वरुप को ‘राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम लिमिटेड’ (एनबीसीसी) का सीवीओ बनाया गया. स्वरुप को फिलहाल तीन वर्ष के लिए यह पद सौंपा गया है.