विपक्ष अल्पसंख्यकों को गुमराह कर वैमनस्य पैदा कर रहा है: नितिन गडकरी

पणजी: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि विपक्षी दल नरेन्द्र मोदी सरकार के कामकाज में कोई खोट नहीं निकाल सकते इसलिए वह लोगों , विशेषकर अल्पसंख्यकों के दिमाग में डर बिठाकर सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. गडकरी ने कहा, ‘‘ जब वे लोगों को भाजपा के खिलाफ नहीं उकसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 5:47 PM

पणजी: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि विपक्षी दल नरेन्द्र मोदी सरकार के कामकाज में कोई खोट नहीं निकाल सकते इसलिए वह लोगों , विशेषकर अल्पसंख्यकों के दिमाग में डर बिठाकर सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.

गडकरी ने कहा, ‘‘ जब वे लोगों को भाजपा के खिलाफ नहीं उकसा सके तो वे भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. वे यह कहकर सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा करने की कोशिश करते हैं कि भाजपा शासन में गिरिजाघर या मस्जिद पर हमला होता है. भाजपा का इन घटनाओं से कोई संबंध नहीं है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ पश्चिम बंगाल में नन से सामूहिक बलात्कार के मामले में पकडे गए दो युवक बांग्लादेशी मुस्लिम थे.’’ उन्होंने इसके साथ ही कहा ,‘‘ ये सभी घटनाएं दुखद हैं लेकिन प्रत्यक्ष या परोक्ष रुप से , भाजपा या हमारी विचारधारा का कोई अन्य संगठन या केंद्र सरकार इनमें शामिल नहीं है.’’

Next Article

Exit mobile version