होटल के बाथरुम में मृत मिले बसपा नेता
भोपाल : युगजन समाज की बैठक में शामिल होने यहां आये बहुजन समाज पार्टी के नेता भजनलाल रायकवार (51) कल यहां एक होटल के अपने कमरे के बाथरुम में मृत पाये गये. टीटी नगर थाना पुलिस ने आज यहां बताया कि बसपा नेता रायकवार प्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव निवासी थे और यहां युगजन […]
भोपाल : युगजन समाज की बैठक में शामिल होने यहां आये बहुजन समाज पार्टी के नेता भजनलाल रायकवार (51) कल यहां एक होटल के अपने कमरे के बाथरुम में मृत पाये गये.
टीटी नगर थाना पुलिस ने आज यहां बताया कि बसपा नेता रायकवार प्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव निवासी थे और यहां युगजन समाज की बैठक में शामिल होने आये थे.
पुलिस के अनुसार रायकवार कल सुबह साढ़े दस बजे शहर के न्यू मार्केट इलाके के होटल आंजलिक के अपने कमरे के बाथरुम में मृत पड़े मिले. वह सोमवार को होटल में आकर ठहरे थे.
बताया गया है कि कल सुबह जब होटल कर्मचारी उनके कमरे की सफाई करने गया, तो कमरा खुला हुआ था और बाथरुम अंदर से बंद था. दरवाजा खटखटाने पर जब कोई आहट नहीं मिली, तो दरवाजा तोड़कर अंदर पाया कि भजनलाल रायकवार मृत पड़े थे.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि उनकी मौत हृदयाघात से हुई है. पुलिस ने प्रकरण कायम कर जांच शुरु कर दी है.